मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England defeats India in a cliffhanger to go two one up at Lords
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 14 जुलाई 2025 (22:15 IST)

फिर अकेले खड़े रह गए रविंद्र जड़ेजा, 2 अर्धशतक भी नहीं दिला पाए इंग्लैंड पर जीत

रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया

India
ENGvsIND जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स (तीन-तीन विकेट), ब्राइडन कार्स (दो विकेट) तथा क्रिस वोक्स और बशीर अहमद (एक-एकविकेट) की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन रोमांचक मुकाबले में भारत को 22 रनों से हराया।इससे पहले रवींद्र जडेजा (नाबाद 61) की साहसिक अर्धशतकीय पारी और पिछल्लु बल्लेबाजों जुझारूपन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की धार पर अंकुश लगाते हुए चायकल तक भारत को मैच में बनाये रखा।

चायकाल के बाद भी रोमांचक मुकाबला जारी था। एक ओर जहां भारत के मैच जीतने की कल्पना की जा रही थी वहीं आप इंग्लैंड की जीत की कल्पना कर सकते थे। यहां तक कि एक बार के लिए आप एक बार के लिए ड्रॉ के बारे में भी सोच सकते थे लेकिन मैच इस तरह से समाप्त होगा ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था। बशीर की ऑफ ब्रेक गेंद को सिराज ने बैकफुट जाकर डिफेंस किया गया। डिफेंस अच्छा था लेकिन गेंद जमीन पर गिरने के बाद बैक स्पिन हुई और विकेट पर जाकर लग गई। सिराज सिर झुकाए क्रीज के पास ही खड़े हैं। भाग्य का अदभुत सहारा बशीर और इंग्लैंड को मिला।

भारत ने आज यहां 58 रन पर चार विकेट से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत (नौ) को बोल्डकर भारत को पांचवां झटका दिया। इसके बाद बेन स्टोक्स ने के एल राहुल (39) को पगबाधा कर भारत के मैच जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। सातवां विकेट वॉशिंगटन सुंदर (शून्य) को आर्चर ने अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर पवेलियन भेज दिया। भारत ने भोजनकाल के समय तक आठ विकेट पर 112 रन बना लिये है और रवींद्र जडेजा (नाबाद 17) क्रीज पर है।

 एक समय केएल राहुल के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी की संर्घषपूर्ण बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए भारत के मैच जीतने की उम्मीद को जिंदा रखा था। लेकिन लंच से ठीक पहले क्रिस बोक्स ने नीतीश कुमार रेड्डी (13) को विकेटकीपर स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर भारत की उम्मीदों को झटका दिया।

भोजनकाल के बाद बल्लेबाजी करने आये जसप्रीत बुमराह ने जहां इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब छकाया वहीं रवींद्र जडेजा इस दौरान स्कोर में इजाफा करते रहे। बुमराह ने 54 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से पांच रन बनाये। ऐसा लगने लगा था कि ये दोनो बल्लेबाज भारत को जीत दिला देंगे। इस दौरान रवींद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 62वें ओवर में बेन स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह को आउटकर एक बार फिर भारत की उम्मीदों को झटका दिया। चायकाल तक भारत ने मैच में स्वयं को बनाये रखा और उसे जीत के लिए 30 रनों की दरकार थी। इंग्लैंड ने 74.5 ओवर में भारत को 170 के स्कोर पर ढ़ेर कर मुकाबला 22 रनों से जीत लिया। रवींद्र जडेजा ने 181 गेंदों में (नाबाद 61) बनाये।
जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने तीन-तीन विकेट लिये। ब्राइडन कार्स को दो विकेट मिले तथा क्रिस वोक्स और बशीर अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट (104) की शतकीय, जेमी स्मिथ (51) और ब्राइडन कार्स (56) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 387 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारत ने के एल राहुल (100) की शतकीय, ऋषभ पंत (74) रवींद्र जडेजा (72) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 387 रन का स्कोर बनाया था। इसके बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी में वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 192 के स्कोर पर समेट दिया था।
ये भी पढ़ें
शुभमन ने बताया पंत का विकेट गलत समय गिरा, स्टोक्स बोले अब सिर्फ सोऊंगा