शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England calls veterans to pump up England test team ahead of second test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (19:25 IST)

दूसरे टेस्ट से पहले मोइन अली के बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी जुड़े इंग्लैंड टीम से

मोईन के दौरे के एक दिन बाद, एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के अभ्यास सत्र में शामिल हुए

England
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से इंग्लैंड युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।मोईन अली सोमवार को टीम के अभ्यास सत्र में शामिल हुए थे और उन्होंने शोएब बशीर की मदद की जिससे यह युवा ऑफ स्पिनर बेहद उत्साहित दिखा। बुधवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम के आखिरी अभ्यास सत्र में पूर्व दिग्गज हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए दिखे।

इंग्लैंड की टीम पिछले काफी समय से टेस्ट मैचों को आक्रामक रवैये के साथ खेल रही है और फ्लिंटॉफ से मुलाकात से टीम का हौसला बढ़ेगा।मैच की पूर्व संध्या पर स्टोक्स से इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में वापस लाने के चलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ हम नियमित तौर इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले कुछ महान खिलाड़ियों से मदद लेने की कोशिश करते है। अभ्यास सत्र के दौरान इन पूर्व खिलाड़ियों की मौजूदगी से मौजूदा टीम के सदस्यों को काफी मूल्यवान सलाह मिलती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आप इस तरह के माहौल में खुलकर बातचीत कर सकते हैं।इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि मोईन के साथ बातचीत के बाद बशीर ‘उत्साहित’ थे।उन्होंने कहा, ‘‘हमेशा बोर्डरूम में या टेबल के चारों ओर बैठकर किसी खास चीज के बारे में बात करना जरूरी नहीं होता। मुझे लगता है कि बशीर का मोईन से मिलना बहुत अच्छा है।’’

कप्तान ने कहा, ‘‘बशीर बिल्कुल उत्साहित हैं। जब हम ऐसे अनुभवी लोगों को ड्रेसिंग रूम में बुलाते है और वे अगर मौजूदा खिलाड़ियों को सलाह देते है तो यह टीम के लिए बहुत अच्छा है।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
IND vs ENG : संदिग्ध पैकेट से मचा बवाल, बर्मिंघम में टीम इंडिया को दी गई चेतावनी