• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Smriti Mandhana closing in to be crowned as top T20I batter
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (15:31 IST)

T20I में भी नंबर 1 होने के बेहद करीब पहुंची भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना को करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग, नंबर 1 रैंकिंग की ओर अग्रसर

Smriti Mandhana
भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में शतक लगाने का इनाम मिला है, जो उन्हें आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजों की अपडेट की गई रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचाता है।नंबर 1 रैंक वाली वनडे बल्लेबाज मंधाना ने हाल ही में नॉटिंघम में 112 रनों की शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड को धूल चटा दी, जिससे बाएं हाथ की इस बल्लेबाज को टी20 बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई।इससे मंधाना को करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 771 अंक मिल गई है और वह टी20 बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर मौजूद नंबर 1 खिलाड़ी बेथ मूनी से 23 अंक पीछे हैं।

भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा इंग्लैंड के खिलाफ उसी मैच में 20 रन की पारी के बाद एक स्थान ऊपर उठकर 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि उनकी साथी हरलीन देओल 43 रन की तेज पारी के बाद 86वें स्थान पर बल्लेबाजों की रैंकिंग में वापस आ गई हैं।इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने नॉटिंघम में खेले गए मैच में तीन विकेट लिए और दाएं हाथ की यह लंबी गेंदबाज टी20 गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में दो स्थान ऊपर उठकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल टी20 गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बनी हुई हैं, लेकिन शीर्ष 10 खिलाड़ियों के बीच केवल 44 रेटिंग अंकों का अंतर है।वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भी उनके कई खिलाड़ियों ने ताजा रैंकिंग में जगह बनाई है। प्रोटियाज की युवा खिलाड़ी मियान स्मिट ने उस मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद टी20 बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 100 से बाहर से छलांग लगाकर 76वें स्थान पर पहुंच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की पूर्व कप्तान सुने लुस को भी फायदा हुआ है, जो केव हिल मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छे प्रदर्शन के बाद टी20 ऑलराउंडरों की सूची में नौ पायदान की छलांग लगाकर 31वें स्थान पर पहुंच गई हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
DSP से होटल के मालिक बने गेंदबाज मोहम्मद सिराज