गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England A Defeats India A in a nail biting contest at Wankhede
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (18:30 IST)

INDAvsENGA इंग्लैंड ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज में की वापसी

INDAvsENGA इंग्लैंड ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज में की वापसी - England A Defeats India A in a nail biting contest at Wankhede
इस्सी वोंग की 15 गेंद में 35 रन की नाबाद पारी के दम पर इंग्लैंड महिला ए ने दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को यहां भारत महिला ए को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला को 1-1 से बराबर किया। भारत महिला ए के नौ विकेट पर 149 रन के जवाब में इंग्लैंड की पारी 15वें ओवर में पांचवां विकेट गिरने से लड़खड़ा गयी थी लेकिन वोंग ने इसके बाद पांच चौके और एक छक्का जड़ित नाबाद पारी खेलकर सात गेंद शेष रहते टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने अपने आखिरी 23 रन सिर्फ सात गेंदों में बनाये।

इंग्लैंड को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिये थे। वोंग ने काशवी गौतम (34 रन पर एक विकेट) के खिलाफ दो चौके और एक छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।

श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला तीन दिसंबर को खेला जायेगा।वोंग की ताबड़तोड़ पारी से पहले ग्रेस स्क्रिवेन्स ने सर्वाधिक 39 रन बनाने के अलावा माइया बाउचर के साथ पहले विकेट के लिए 38 की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलायी। बाउचर ने 27 रन की आक्रामक पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें भारत की कप्तान मिन्नू मणि (29 रन पर दो विकेट) ने आउट कर दिया।

 श्रेयंका पाटिल (22 रन पर एक विकेट) ने इसके बाद शानदार लय में चल रही होली अमितेज (13) को बोल्ड किया। मिन्नू ने इसके बाद स्क्रिवेन्स की 34 गेंद की पारी को खत्म कर टीम को तीसरी सफलता दिलायी।

जी दिव्या ने काश्वी की गेंद पर मैडी डिविलियर्स (चार) का शानदार कैच लपका तो वहीं जिन्तिमणि कलिता ने खतरनाक दिख रही फ्रेया कैंप (17) और श्रेयांका ने कप्तान चार्ली डीन (10)  को शानदार थ्रो पर रन आउट किया।

इन विकेटों का वोंग पर कोई असर नहीं पड़ा।इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री ने 14 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये।

वोंग ने उन्हें पवेलियन की राह दिखायी। इससे पहले माहिका गौर ने वृंदा दिनेश को शुरुआती ओवर में आउट किया। मणि ने तीन चौके लगाये लेकिन वह 13 गेंद में 14 रन ही बना सकी। पंजाब की कनिका आहूजा ने 14 गेंद में 27 जबकि अरुण गोयल की 26 गेंद में 26 रन की पारी से भारत ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया