मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia won the toss and elects to field first against India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (19:01 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया - Australia won the toss and elects to field first against India
INDvsAUSऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को खेले जा रहे चौथे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि आज हमने टीम में पांच बदलाव किए गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से पीछे है और सीरीज में बने रहने के लिए उसे यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। वहीं भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो सीरीज का फैसला शुक्रवार को ही हो जाएगा।

भारतीय कप्तान सूर्याकुमार यादव ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करते। हालांकि हमारे बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो हमें पहले बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज के खेल के लिए हमने टीम में चार बदलाव किए गए हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत:ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार कुमार यादव(कप्तान), श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मुकेश कुमार, आवेश खान और रवि बिश्नोई।

ऑस्ट्रेलिया:मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, जोश फिलीप, केन रिचर्डसन, बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन और बेन मैकडरमोट।
ये भी पढ़ें
3 विकेट दूर और बांग्लादेश को न्यूजीलैंड पर मिल जाएगी एतिहासिक जीत