मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh on the cusp of historic test victory against New Zealand
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (20:55 IST)

3 विकेट दूर और बांग्लादेश को न्यूजीलैंड पर मिल जाएगी एतिहासिक जीत

3 विकेट दूर और बांग्लादेश को न्यूजीलैंड पर मिल जाएगी एतिहासिक जीत - Bangladesh on the cusp of historic test victory against New Zealand
बंगलादेश के स्पिनर ताईजुल इस्लाम चार विकेट सहित अन्य गेंदबाजों के शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के दूसरी पारी में 113 रन पर सात विकेट चटका कर उसे हार की ओर धकेल दिया है।

सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में आज चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बंगलादेश ने न्यूजीलैंड के मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी। बंगलादेश की टीम अपने ऐतिहासिक जीत से तीन विकट दूर हैं और डेरिल मिचेल 44 रन और ईश सोढ़ी सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 219 रन की जरूरत है।

इससे पहले तीन विकेट पर 212 रन आगे खेलने उतरी बंगलादेश की टीम दूसरी पारी में 338 रन पर सिमट गई।
332 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम शून्य पर पवेलियन लौट गये। डेवन कॉन्वे 22 रन का योगदान दे सके। केन विलियमसन ने 11 रन, हेनरी निकल्स दो रन, टॉम ब्लंडल छह रन, ग्लेन फ़िलिप्स 12 रन और काइल जेमीसन 9रन बनाकर आउट हुये।

तैजुल इस्लाम ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में चार विकेट लिए थे और दूसरी पारी में भी उसी फार्म का जारी रखते 20 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं, शोरफुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज और नईम हसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच में जीत के लिए 219 रन की जरूरत है और उसके पास तीन बल्लेबाज बचे है।
ये भी पढ़ें
INDvsAUS सीरीज में पहली बार 200 नहीं बना पाया भारत, 1 भी बल्लेबाज से 50 नहीं