मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer to make a comeback in T20i after a span of one year
Written By
Last Updated : रविवार, 3 दिसंबर 2023 (09:25 IST)

1 साल बाद श्रेयस अय्यर जुड़े T20I टीम से, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतर सकते हैं मैदान पर

Shreyas Iyer
भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शुक्रवार को कहा कि श्रेयस अय्यर टी20 बल्लेबाज के रूप में अपनी विशेष छाप छोड़ चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के अंतिम दो मैच में उनकी वापसी से बड़ा प्रभाव पड़ेगा।

अय्यर श्रृंखला के पहले तीन मैच में नहीं खेले थे। उन्होंने हाल में समाप्त हुए वनडे विश्व कप में 11 मैच में 530 रन बनाए थे।वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम से रायपुर में जुड़े हैं। श्रेयस अय्यर करीब 1 साल बाद इस प्रारूप में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वह पिछले साल नेपियनर में न्यूजीलैंड के खिलाफ -20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।

बिश्नोई ने संवाददाताओं से कहा,‘‘अय्यर की वापसी से बल्लेबाजी में बड़ा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी विशेष छाप छोड़ी है और विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। सीनियर खिलाड़ी होने के कारण उनके अनुभव का भी हमें फायदा मिलेगा।’’

बिश्नोई ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की भी प्रशंसा की और कहा कि वह गेंदबाजों को पूरी स्वतंत्रता देते हैं।उन्होंने कहा,‘‘एक कप्तान के रूप में सूर्य भाई आपको पूरी स्वतंत्रता देते हैं। वह आपको अपने अनुसार क्षेत्ररक्षण सजाने और गेंद की लेंथ तय करने की पूरी छूट देते हैं। उन्होंने पिछले दो-तीन मैच में शानदार कप्तानी की है।’’
भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों को इस श्रृंखला से विश्राम दिया गया है तथा बिश्नोई ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के पास यह मौके का फायदा उठाने और अपनी छाप छोड़ने का अच्छा मौका है।

उन्होंने कहा,‘‘यह दोनों टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार मौका है। ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं जबकि सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम दिया जाता है। हमारे पास श्रृंखला जीतने का यह बहुत अच्छा अवसर है।’’