शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Enamul Haque reinstated into Bangladesh squad after first test against zimbabwe
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (15:57 IST)

जिम्बाब्वे से पहले टेस्ट मैच मिली हार के बाद बंगलादेश ने अनामुल हक को टीम में बुलाया वापस

Enamul Haque
BANvsZIM जिम्बाब्वे से पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद बंगलादेश ने फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अनामुल हक को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में वापस बुलाया है।

बंगलादेश ने 28 अप्रैल से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं। दूसरे टेस्ट मैच के लिए अनकैप्ड बाएं हाथ के स्पिनर तनवीर इस्लाम को अनामुल के साथ टीम में जगह दी गई है जबकि सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और तेज गेंदबाज नाहिद राणा को टीम से बाहर कर दिया गया है।
अनामुल ने जून 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग में गाजी ग्रुप के लिए लगातार शतक लगाए हैं।(एजेंसी)
बंगलादेश की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, अनामुल हक, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महिदुल इस्लाम अंकोन, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद और तंजीम हसन साकिब।
ये भी पढ़ें
आधे दर्जन मैच हारने के बाद टीम पर भड़के सनराइजर्स हैदराबाद के कोच