रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Eden curator will pay one month's salary for Corona virus war
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मार्च 2020 (11:38 IST)

कोरोना वायरस जंग के लिए एक महीने का वेतन देगा ईडन का क्यूरेटर

कोरोना वायरस जंग के लिए एक महीने का वेतन देगा ईडन का क्यूरेटर - Eden curator will pay one month's salary for Corona virus war
कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने कहा कि ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य आपात राहत कोष में एक महीने का वेतन देंगे। 

कैब पहले ही इस महामारी से लड़ने के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा कर चुका है जबकि उसके अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने 5 लाख रुपए दिए हैं। 

कैब ने बयान में कहा, ‘मुखर्जी ने भी कैब से उनका एक माह का वेतन पश्चिम बंगाल आपात राहत कोष में जमा करने का आग्रह किया है।’ मुखर्जी विभिन्न क्रिकेट मैदानों के मैदानकर्मियों के लिए पहले ही चावल और दालों की व्यवस्था कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
PSL स्ट्रीमिंग अधिकार सट्टेबाजी कंपनी को देने की जांच करें : जावेद मियांदाद