शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. हेमा मालिनी ने कहा, Social distancing का करें पालन, नवरात्र में घर पर ही करें पूजा
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मार्च 2020 (10:30 IST)

हेमा मालिनी ने कहा, Social distancing का करें पालन, नवरात्र में घर पर ही करें पूजा

Corona virus | हेमा मालिनी ने कहा, Social distancing का करें पालन, नवरात्र में घर पर ही करें पूजा
मथुरा। फिल्म अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने नवरात्र पर लोगों को 'सोशल डिस्टेंसिंग' का पालन करने और घर में रहकर ही पूजा-पाठ करने की सलाह दी है।
उन्होंने शुक्रवार को जारी किए एक वीडियो में दुनियाभर में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस महामारी की भयावहता का जिक्र करते हुए सभी धर्मों के लोगों से घरों में रहकर ही खुद और अपनों की जान बचाने की सलाह दी है।
 
इन दिनों फैल रहे कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को लेकर चिंतित हेमा मालिनी ऑडियो-वीडियो एवं सोशल मीडिया संदेशों के माध्यम से अपने निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों से जुड़ी हैं और लगभग हर दिन एक संदेश भेज रही हैं।
उन्होंने शुक्रवार को जारी किए गए वीडियो में मथुरा शहर के होलीगेट पर लॉकडाउन के बीच रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी की छूट के समय में लोगों की अनावश्यक भीड़ और मोटरसाइकल पर परिवार सहित घूमते लोगों की मीडिया में प्रसारित और प्रकाशित तस्वीरों का जिक्र करते हुए इसे 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Update: बड़ी खबर, कोरोना का असर, SBI ने घटाई ब्याज दर