भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 886 हुए, 19 लोगों की मौत
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के मामले शनिवार को बढ़कर 886 पर पहुंच गए और संक्रमण के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र में 6 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 159 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के 6 नए मरीजों में से पांच मुंबई से और एक नागपुर से है।
अभी तक महाराष्ट्र में 4, गुजरात में 3, कर्नाटक में 3, मध्यप्रदेश में 2 और तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।
आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 791 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 76 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।