गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. U.S. becomes first country to report 100,000 corona cases
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मार्च 2020 (08:40 IST)

अमेरिका में Corona के मामले 100,000 के पार, 2 हजार अरब डॉलर का राहत पैकेज

अमेरिका में Corona के मामले 100,000 के पार, 2 हजार अरब डॉलर का राहत पैकेज - U.S. becomes first country to report 100,000 corona cases
वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब ये 1,00,000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के ट्रैकर ने शुक्रवार को यह आंकड़े सामने रखे। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 हजार अरब डॉलर की बचाव योजना पर भी हस्ताक्षर किए।
 
अमेरिका में शाम छह बजे तक 1,544 मौत समेत 1,00,717 मामले दर्ज किए गए। सबसे अधिक मामले न्यूयॉर्क से सामने आ रहे हैं।
 
अमेरिका में संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर के देश इटली से करीब 15,000 और चीन से 20,000 से अधिक मामले हैं। सबसे पहले इस बीमारी का पता चीन में ही चला था और वह इसका केंद्र बनकर सामने आया। अमेरिका में संक्रमित मामलों पर मृत्यु दर इटली के करीब 10.5 प्रतिशत के मुकाबले करीब 1.5 प्रतिशत है।
 
मृत्यु दर कम हो सकती है क्योंकि बड़े पैमाने पर जांच से पता चला है कि ज्यादातर लोग संक्रमित हैं लेकिन उनमें बीमारी से लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। हालांकि यह बढ़ भी सकती है अगर और शहरों तथा राज्यों में न्यूयॉर्क जैसी स्थिति सामने आने लगे। न्यूयॉर्क में 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और वहां अस्पताल में बिस्तरों, निजी सुरक्षा उपकरणों और वेंटिलेटरों की भारी कमी है।
 
2 हजार अरब डॉलर की बचाव योजना : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था के लिए 2 हजार अरब डॉलर की बचाव योजना पर हस्ताक्षर किए।
 
भारत को 29 लाख डॉलर की मदद : अमेरिका ने भारत को 29 लाख डॉलर देने समेत 64 देशों को 17.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय मदद देने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में पलायन रोकने के लिए सीएम योगी ने उठाया बड़ा कदम