• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dressing room of Eden Garden catches fire during renovation ahead of ODI World Cup
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (16:05 IST)

ICC ODI World Cup से पहले इडन गार्डन के ड्रेसिंग रूम में लगी आग, फर्नीचर हुआ खाक

ICC ODI World Cup से पहले इडन गार्डन के ड्रेसिंग रूम में लगी आग, फर्नीचर हुआ खाक - Dressing room of Eden Garden catches fire during renovation ahead of ODI World Cup
West Bengal पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित क्रिकेट मैदान Eden Garden ईडन गार्डन के ड्रेसिंग रूम में बुधवार रात आग लगने से छत और कुछ फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने कहा कि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) में टीम के ड्रेसिंग रूम में झूठी छत के कुछ हिस्से और कुछ फर्नीचर बुधवार को लगभग 11:40 बजे वायरिंग में संदिग्ध शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में क्षतिग्रस्त हो गये।

जो लोग ड्रेसिंग रूम में काम कर रहे थे, उन्होंने सबसे पहले आग पर ध्यान दिया। तीन अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचने के बाद आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी में ईडन गार्डन में नवीनीकरण का काम चल रहा है। पिछले सप्ताहांत आईसीसी की एक टीम ने इस प्रतिष्ठित स्टेडियम की तैयारियों का निरीक्षण किया और संतुष्टि व्यक्त की। यह मैदान विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी करेगा।
ये भी पढ़ें
दोहरा शतक लगाने के बाद भी क्यों पृथ्वी को नहीं है वापसी की आस, शॉ ने खोला राज (Video)