शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dominance of Ireland in the list of Top 5 ODI batsmen of the year 2021
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जनवरी 2022 (13:35 IST)

साल 2021 के टॉप 5 वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में आयरलैंड टीम का दबदबा

साल 2021 के टॉप 5 वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में आयरलैंड टीम का दबदबा - Dominance of Ireland in the list of Top 5 ODI batsmen of the year 2021
साल 2021 में वनडे क्रिकेट को काफी नजरअंदाज किया गया। वजह थी साल के मध्य में होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और अंत में होने वाला टी-20 विश्वकप।

बड़ी टीमों का ध्यान इन दो बड़े लक्ष्यों की तरफ रहा और वनडे क्रिकेट उतना नहीं खेला गया। कोरोना की दूसरी लहर के कारण तो कई वनडे सीरीज भी रद्द हुई। आज ही ओमीक्रॉन वैरिएंट के कारण अमेरिका और आयरलैंड की 3 मैचों की वनडे सीरीज रद्द हुई है।

बड़ी टीमों से ज्यादा असोसिएट नेशन्स ने इस साल वनडे क्रिकेट ज्यादा खेला है जो टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में भी देखने को मिलेगा। भारत जैसे देश ने ही इस साल सिर्फ 2 वनडे सीरीज खेली हैं। भारत ने इंग्लैंड और फिर श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली।

दिलचस्प बात यह है कि टॉप 5 वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में से 3 बल्लेबाज आयरलैंड टीम के है। आयरलैंड की टीम अमेरिका के दौरे पर थी अगर यह सीरीज जारी रहती तो इन आंकड़ो में भी बदलाव संभव होता लेकिन कोरोनावायरस के कारण यह सीरीज रद्द हो गई।

5) एंड्र्यू बालबिरिन
सभी प्रारूपों में आयरलैंड टीम के कप्तान एंड्र्यू बालबिरिन ने इस साल बल्ले से खासा अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसकी बदौलत वह इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फहरिस्त में पांचवे स्थान पर हैं। जरुरत पड़ने पर बालबिरिन विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं।

4) हैरी टैक्टर
बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में खेल रहे हैरी टैक्टर भी आयरलैंड क्रिकेट टीम का एक अभिन्न अंग है। वह ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं। टैक्टर ने अपनी प्रतिभा 2016 अंडर 19 विश्वकप में दिखाई थी जिसके कारण वह जल्द ही राष्ट्रीय टीम में आ गए।

3) तमीम इकबाल
लंबे समय से बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज रहे तमीम इकबाल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इस साल वह चोटों से जूझते हुए नजर आए और उन्होंने टी-20 विश्वकप ना खेलने का भी फैसला किया लेकिन वनडे क्रिकेट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया।

2) जानेमन मलान
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है जिसके कारण नए चहरों को ज्यादा मौका मिल रहा है। जानेमन मलान भी उन युवा खिलाड़ियों में से एक है जिन्हें मौका मिला और उन्होंने भुनाया। मलान का औसत इस साल वनडे में सबसे अच्छा रहा है।

1) पॉल स्टर्लिंग
एक और आयरलैंड का खिलाड़ी वह भी शीर्ष पर। लंबे समय से पॉल स्टर्लिंग आयलैंड के सलामी बल्लेबाज हैं। साल की शुरुआत में ही उन्होंने कुछ अहम पारियां खेली थी जिसकी बदौलत वह प्लेयर ऑफ द मंथ में नामित हुए थे। स्टर्लिंग का वजन भले ही बढ़ा हो लेकिन टीम में उनकी अहमियत भी बढ़ी है।