शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Basking on Indian origin players USA cricket team draws T20 series with Ireland
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (14:31 IST)

भारतीय मूल के खिलाड़ियों की बदौलत अमेरिका ने आयरलैंड से ड्रॉ कराई टी20 सीरीज

भारतीय मूल के खिलाड़ियों की बदौलत अमेरिका ने आयरलैंड से ड्रॉ कराई टी20 सीरीज - Basking on Indian origin players USA cricket team draws T20 series with Ireland
फोर्ट लॉडरडेल: अमेरिकी क्रिकेट कई समय से भारतीय चहरों पर निर्भर है। हाल ही में जसकरण मल्होत्रा का नाम सुना था जिन्होंने 6 गेंदो पर 6 छक्के मारे थे। वहीं भारत में आईपीएल खेल चुके उन्मुक्त चंद भी अमेरिका जाने को इस कारण ही तत्पर हुए थे ताकि उनकी क्रिकेट टीम में जगह बना सकें। अगर यह कहें की भारतीय मूल के खिलाड़ियों के हाथों में ही अमेरिकी क्रिकेट की बागडोर है तो गलत नहीं होगा।

भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर मोनांक पटेल को हाल ही में अमेरिका की वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था। मोनांक सौरभ नेत्रवलकर की जगह पर यह जिम्मेदारी दी गई थी। सौरभ ने दो महीने पहले टी-20 कप्तानी भी छोड़ दी थी और तब भी उनकी जगह पर माेनांक को टी-20 कप्तानी सौंपी गई थी।

इसके नतीजे भी दिखने लगे हैं आयरलैंड जैसी टीम जिसने कई मौकों पर बड़ी टीमों को आईसीसी इवेंट में हराया है उससे अमेरिका ने टी-20 सीरीज ड्रॉ करा ली है।

लोरकान टकर के 54 गेंद में 84 रन की मदद से आयरलैंड ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अमेरिका को नौ रन से हरा दिया।अमेरिका ने पहले मैच में आयरलैंड को 26 रन से मात दी थी।

आयरलैंड ने 150 रन बनाये और 19वें ओवर में एक गेंद बाकी रहते पूरी टीम आउट हो गई । जवाब में अमेरिका ने 20 ओवर में सात विकेट पर 141 रन बनाये।

टकर को मैन आफ द सीरिज चुना गया जिन्होंने पहले मैच में नाबाद 57 रन बनाये थे। आयरलैंड के लिये कुर्टिस कैंफर ने 25 रन देकर चार विकेट लिये।

दोनों टीमें रविवार से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेंगी । इसके बाद आयरलैंड टीम जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी।

अमेरिका ने पहले टी20 में आयरलैंड को हराकर उलटफेर किया था

गयाना में जन्में गजानंद सिंह की 42 गेंदों पर 65 रन की पारी से अमेरिका ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को 26 रन से हराकर उलटफेर किया था।गौरतलब है कि भले ही गजानंद सिंह का जन्म गयाना में हुआ हो लेकिन वह भारतीय मूल के हैं जो उनके नाम से ही पता चलता है।

अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और बैरी मैकार्थी (30 रन देकर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से उसने 16 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये। ऐसे में अपना पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे 34 वर्षीय गजानंद ने पांच छक्के और तीन चौके जड़कर धुआंधार पारी खेली।

बायें हाथ के बल्लेबाज गजानंद को अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे सुशांत मोदानी का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 39 गेंदों पर 50 रन बनाये। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी की।

न्यूजीलैंड में जन्में मार्टी कैन ने भी अपने पदार्पण मैच में 15 गेंदों पर नाबाद 39 रन की तूफानी पारी खेली जिससे अमेरिका ने छह विकेट 188 रन बनाये। इसके जवाब में आयरलैंड छह विकेट पर 162 रन ही बना पाया।

आयरलैंड के कप्तानी एंडी बालबिर्नी (चार) दूसरे ओवर में ही आउट हो गये। दूसरे सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाये लेकिन वह भी अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाये। तीसरे नंबर के बल्लेबाज लॉरकान टकर ने आयरलैंड की तरफ से सर्वाधिक नाबाद 57 रन बनाये।
ये भी पढ़ें
41 साल के स्पिनर हरभजन सिंह ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास