शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azam hits ton in T20 after becoming a number one ranked ODI batsman
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (17:23 IST)

वनडे क्रिकेट का नंबर 1 बल्लेबाज बनने के बाद बाबर आजम ने टी-20 में जड़ा अपना पहला शतक

वनडे क्रिकेट का नंबर 1 बल्लेबाज बनने के बाद बाबर आजम ने टी-20 में जड़ा अपना पहला शतक - Babar Azam hits ton in T20 after becoming a number one ranked ODI batsman
सेंचुरियन:बुधवार को ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम वनडे क्रिकेट में आईसीसी की नंबर 1 रैंक पर काबिज हुए और इसकी खुशी उन्होंने टी-20 क्रिकेट में दिखा दी। 865 अंको के साथ वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने बाबर आजम ने वही श्रेष्ठता दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे टी-20 में दिखा दी। इस पारी से उनकी टी-20 रैंकिंग भी बढ़ने की संभावना है। 

कप्तान बाबर आजम (122) के शानदार शतक और उनकी मोहम्मद रिजवान (नाबाद 73) के साथ 197 रन की ओपनिंग साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी-20 मुकाबले में बुधवार को नौ विकेट से पीटकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।
 
दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन पाकिस्तान ने 18 ओवर में ही एक विकेट पर 205 रन बनाकर मैच समाप्त कर दिया। आजम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मात्र 59 गेंदों में 15 चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 122 रन ठोके जबकि रिजवान ने 47 गेंदों पर नाबाद 73 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। फखर जमान ने दो गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाते हुए नाबाद आठ रन बनाकर मैच समाप्त कर दिया।
 
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी में ओपनर जानेमन मलान ने 40 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन, एडन मारक्रम ने 31 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन , रैसी वान डेर डुसेन ने मात्र 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 34 रन और जॉर्ज लिंडे ने 11 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 22 रन बनाये जिससे मेजबान टीम 203 रन तक पहुंच सकी। लेकिन पाकिस्तान के ओपनरों के सामने यह स्कोर छोटा साबित हुआ और उन्होंने दो ओवर पहले ही मैच को समाप्त कर दिया।(वार्ता)