गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dog barges into the stadium of chepuk players cracked up
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2023 (18:37 IST)

INDvsAUS मैच में मैदान पर घुसा आवारा कुत्ता, खिलाड़ियों की हंसी छूटी (Video)

INDvsAUS मैच में मैदान पर घुसा आवारा कुत्ता,  खिलाड़ियों की हंसी छूटी (Video) - Dog barges into the stadium of chepuk players cracked up
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे मैच के पहले मौसम विभाग की चेतावनी को देख ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद बारिश मैच में खलल पैदा कर सकती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। स्टेडियम में खेल के दौरान काफी सूखापन और गर्मी नज़र आई।

हाँ! मैच को कुछ देर के लिए रोका ज़रुर गया लेकिन एक अजीबो गरीब घटना के कारण। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 43वें ओवर के दौरान एक कुत्ता खेल के मैदान में आ गया और इधर से उधर दौड़ लगाने लगा। उसे इधर से उधर भागता देख कप्तान रोहित के साथ साथ टीम के हर खिलाड़ी की हसी छूट गई। खेल को कुछ देर के लिए रोका गया। उस वक़्त ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट और एश्टन एगर कुलदीप यादव की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे जिन्होंने इस मैच में तीन विकेट चटकाए। कुत्ते के मैदान में आकर खेल को रोकने से पहले एबॉट ने कुलदीप को ओवर की तीसरी गेंद पर बाउंड्री के लिए मारा था।
भारतीय खिलाड़ी उस वक़्त बस ऑस्ट्रेलियाई खेमे को 50 ओवर के अंदर ही आल आउट करने का प्रयास कर रहे थे, वहीँ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 50 ओवर पुरा कर 300 का आंकड़ा छूना चाहते थे। दोनों ही पक्ष के खिलाड़ियों के चेहरे तनावपूर्ण नज़र आ रहे थे लेकिन अचानक कुत्ते को मैदान पर देख दोनों ही खेमे में हंसी छा गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया था।  अपनी पारी में उन्होंने 49 ओवर में 269 का लक्ष्य भारत के सामने रखा। दोनों ही टीमों की कोशिशेँ इस निर्णायक मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने की हैं।
ये भी पढ़ें
रिव्यू बेकार गंवाने पर रोहित शर्मा ने लगाई कुलदीप को डांट, वायरल हुआ वीडियो