गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dinesh Karthik Yuswendra Chahal Kuldeep Yadav
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (11:50 IST)

दिनेश कार्तिक ने यादव और चहल पर दिया यह बयान

दिनेश कार्तिक ने यादव और चहल पर दिया यह बयान - Dinesh Karthik Yuswendra Chahal Kuldeep Yadav
मुंबई। भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे  में जिस तरह की चुनौती मिली है, उससे युवा स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल  मानसिक रूप से और मजबूत होंगे। टॉम लाथम (103) और रोस टेलर (95) के बीच 200  रनों की साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत  दर्ज की।
 
कार्तिक ने कहा कि इस तरह के मैचों से गेंदबाज मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। ये मैच  उस समय दबाव का सामना करना सिखाते हैं, जब विकेट से कोई मदद नहीं मिल रही हो।  वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ अर्से से कुलदीप और चहल भारत की जीत के सूत्रधार रहे हैं  और कार्तिक का मानना है कि उनके आत्मविश्वास से टीम प्रबंधन का भी आत्मविश्वास  बढ़ा है और एक खराब दिन से इस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला।
 
उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने उनका बहुत साथ दिया है और उन्हें खुद पर पूरा भरोसा  है। दोनों अभी युवा हैं और पिछली श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनका  आत्मविश्वास बुलंद है और 1 मैच में हार से कोई खराब गेंदबाज नहीं हो जाता। उन्होंने  लाथम और टेलर की तारीफ करते हुए कहा कि उन दोनों को पूरा श्रेय जाता है। उन्होंने  बेहतरीन बल्लेबाजी की। हालात का पूरा फायदा उठाकर कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रॉस टेलर ने किया भारत पर विजयी योजना का खुलासा