शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Day-night test match, West Indies, Sri Lanka-West Indies Test
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (20:20 IST)

वेस्टइंडीज की धरती पर जून में होगा पहला डे-नाइट टेस्ट

वेस्टइंडीज की धरती पर जून में होगा पहला डे-नाइट टेस्ट - Day-night test match, West Indies, Sri Lanka-West Indies Test
बारबाडोस। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 23 जून से यहां डे-नाइट टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा जो कैरेबियाई धरती पर पहला दिन-रात्रि टेस्ट मैच होगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो में छह जून से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।


श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलवार को बताया कि सीरीज का पहला मैच छह से 10 जून तक त्रिनिदाद में, दूसरा 14 से 18 जून तक सेंट लुसिया में और तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच 23 से 27 जून तक बारबाडोस में खेला जाएगा। श्रीलंका 10 साल बाद वेस्टइंडीज का दौरा करेगा।

श्रीलंका ने इससे पहले मार्च 2008 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहा था। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच होने वाला तीसरा डे-नाइट टेस्ट विश्व का कुल आठवां डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।

पहला डे-नाइट टेस्ट मैच नवंबर 2015 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। वेस्टइंडीज की टीम अब तक दो दिन रात्रि टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे एक में भी जीत हासिल नहीं है, जबकि श्रीलंका ने अपने पहले डे-नाइट टेस्ट पदार्पण में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खेलो इंडिया का हाल बेहाल, कैसे होगा खेलों का उद्धार...