गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner turns Shahrukh relishes Deepika Padukone twerk in Besharam Rang
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 जनवरी 2023 (18:18 IST)

पठान बनकर डेविड वॉर्नर ने लिया दीपिका पादुकोण के बेशर्म रंग का मजा (Video)

पठान बनकर डेविड वॉर्नर ने लिया दीपिका पादुकोण के बेशर्म रंग का मजा (Video) - David Warner turns Shahrukh relishes Deepika Padukone twerk in Besharam Rang
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के डेविड वार्नर भारतीय सिनेमा के काफी बड़े फैन हैं। वह आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड और टॉलीवूड के वीडियो में अपना चेहरा लगा कर पोस्ट करते रहते हैं जिसे उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं। वह अपनी पत्नी और बेटियों के साथ डांस रील्स बनाकर भी पोस्ट करते हैं। डेविड वार्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने साउथ इंडियन ब्लॉकबस्टर मूवी, 'पुष्पा' के रिलीज़ होने के टाइम भी कुछ ऐसे ही पोस्ट कर अपने फेन्स का मनोरंजन किया था।

इस बार वॉर्नर ने शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की नई फिल्म, 'पठान' को लेकर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शाहरुख़ की जगह खुद नजर आ रहे हैं। वार्नर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वार्नर और पठान के फेन्स ने उनके इस वीडियो पर जमकर  रिएक्ट किया। वॉर्नर ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है  "क्या कमाल की फिल्म हैं, 'आप इसका नाम बता सकते हैं?"
 
वार्नर ऑन ग्राउंड अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन वह ऑफ ग्राउंड भी अपने फैंस को अपने मज़ाकिया अंदाज़ से हमेशा मनोरंजित रखते हैं। वे भारतीय क्रिकेट फैंस के भी काफी चहेते हैं। 9 फरवरी से होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए डेविड वार्नर का नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है जिसके लिए वे एक फरवरी को भारत पहुंच जाएंगे। उनके इस वीडियो को देख लगता है वार्नर भारत आने से पहले ही भारतीय रंग में रंग चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
INDvsNZ: क्या टूटेगी शुभमन और किशन की जोड़ी? पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है अहमदाबाद में