मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Marnus Labuschagne comes with a bag full of coffee on India tour
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 जनवरी 2023 (15:23 IST)

दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज भारत दौरे पर बैग भरकर लाया इस चीज के पैकेट

दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज भारत दौरे पर बैग भरकर लाया इस चीज के पैकेट - Marnus Labuschagne comes with a bag full of coffee on India tour
दुनिया के नंबर वन टेस्ट खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज, मार्नस लाबुशाने ने आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत की यात्रा करने से पहले सोमवार को कॉफी बैग से भरे अपने एक लगैज बैग की तस्वीर ट्वीट की।

भारत के लिए उड़ान भरने से पहले मार्नस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर किया जिसमे उन्होंने अपनी क्रिकेट किट के साथ साथ अपने बैग में कई कॉफ़ी के पैकेट भी रखे हुए थे। इस फोटो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बस कुछ किलो कॉफी भी अपने रास्ते पर है अंदाजा लगाओ इसमें कितने बैग होंगे?"
उनके बैग में कितने किलो कॉफ़ी है यह तो वही जानते हैं लेकिन उनके पोस्ट को देख कर यह अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि मार्नस कॉफ़ी के काफी  शौक़ीन हैं। उनके इस ट्वीट पर कई रिएक्शन आए उनमे से एक था भारतीय टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज, दिनेश कार्तिक का। दिनेश कार्तिक ने लाबुशाने के ट्वीट को देख उसपर कमेंट करते हुए कहा "आपको भारत में भी बहुत शानदार कॉफी मिलेगी दोस्त।" इसके साथ उन्होंने एक मुस्कुराता हुआ इमोजी भी शेयर किया है। 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy)  का पहला टेस्‍ट 9 फरवरी से नागपुर में, दूसरा 17 फरवरी से दिल्ली में, तीसरा 1 मार्च से धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।  इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पैट कमिंस की कप्तानी में 1 फरवरी को भारत पहुंचने वाली है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 2017 के बाद पहली बार भारत में टेस्‍ट सीरीज खेलने आ रही है। 

2004 के बाद ऑस्ट्रेलिया भारत में एक भी टेस्ट सीरीज जीत पाने में नाकामयाब रही है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को यह सीरीज जितनी ही होगी,वहीँ, कंगारुओं की यह टीम भी इस सीरीज को जितने में अपनी पूरी कोशिश करेगी। 
ये भी पढ़ें
Under 19 Women T20 World Cup जीतने के बाद सीनियर टीम भी उछल पड़ी थी, अब टीम हरमनप्रीत पर रहेगी निगाह (Video)