शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner gets a Warning from Glenn Mcgrath regarding farewell test
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (17:07 IST)

'The Ashes के साथ संन्यास लेने का मौका मत खो', मैकग्राथ ने वॉर्नर को कहे कड़वे शब्द

'The Ashes के साथ संन्यास लेने का मौका मत खो', मैकग्राथ ने वॉर्नर को कहे कड़वे शब्द - David Warner gets a Warning from Glenn Mcgrath regarding farewell test
Australia ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि David Warner डेविड वार्नर का Test करियर ‘समाप्ति की ओर’ बढ़ रहा है और इस सलामी बल्लेबाज ने अगर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एशेज श्रृंखला के पांचवें और आखिरी मैच की दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बनाया तो यह उनका आखिरी मैच हो सकता है।वार्नर ओवल में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में केवल 24 रन ही बना सके।इस खब्बू बल्लेबाज ने एशेज की 9 पारियों में 25.00 की औसत से सिर्फ 225 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक (66) लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान बनाया था।

मैक्ग्रा  ने ‘एसईएनक्यू ब्रेकफास्ट’ से कहा, ‘‘ वार्नर थोड़े दबाव में हैं। वह अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके। ईमानदारी से कहूं तो उनका करियर समाप्ति की ओर अग्रसर है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता है कि उन्होंने इस सत्र के आखिर तक खेलने की इच्छा जाहिर की है लेकिन वह दबाव में है। उसके ऊपर खतरा मंडरा रहा है। दूसरी पारी में अगर उसने बड़ी पारी नहीं खेली तो वह टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेगा।’’

पिछली 25 पारियों में महज एक शतक जड़ने वाले इस वामहस्त बल्लेबाज ने कई बार संकेत दिया है कि वह इस साल के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान अपने घरेलू मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर संन्यास लेना चाहते हैं।

हालांकि ग्लेन मैक्रगाथ की मानें तो अगर द ओवल पर खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में वॉर्नर संन्यास की घोषणा नहीं करते हैं तो उनको मैदान से विदाई नहीं मिल पाएगी और यह मैच ही उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच साबित होगा।
  • लंबे समय से जारी है खराब फॉर्म
डेविड वॉर्नर एक लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में वह कुछ खास नहीं कर पाए और मौजूदा एशेज सीरीज में भी वह लगातार स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन रहे हैं। अब तक हुए 3 मैचों में वह सिर्फ 23 की औसत से सिर्फ141 रन बना पाए हैं जिसमें से सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल है। लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे वॉर्नर ने पिछले दो वर्षों में 21 टेस्ट खेलकर केवल एक शतक बनाया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद वॉर्नर की बायीं कोहनी में लगी थी। एक्स रे रिपोर्ट में कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुयी थी। कोहनी की चोट के दो ओवर बाद ही उनके हेलमेट में एक गेंद लगी थी जिसके बाद वह अंतिम दो टेस्ट से बाहर हो गए थे।इस सीरीज में वह 3 पारियों में कुल 26 रन ही बना पाए थे।
ये भी पढ़ें
इन 3 टीमों ने क्वालिफाय किया वेस्टइंडीज में होने वाले T20 विश्वकप के लिए