बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. darren sammy eyeing international return says i ve not closed that door
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अगस्त 2020 (17:20 IST)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की सोच रहे हैं डेरेन सैमी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की सोच रहे हैं डेरेन सैमी - darren sammy eyeing international return says i ve not closed that door
किंगस्टन। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के दरवाजे बंद नहीं किए हैं और वे कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करके भारत में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाना चाहते हैं।
 
छत्तीस वर्ष के सैमी ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए 2016 टी-20 विश्व कप में खेला था जब उनकी कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर टीम चैम्पियन बनी थी।
 
सैमी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में मैने काफी आत्ममंथन किया। लॉकडाउन में घर में रहते हुए अगर ऐसा नहीं करता तो खुद के साथ नाइंसाफी होती।
 
उन्होंने क्रिकबज से कहा कि मैंने संन्यास नहीं लिया है। मैंने रास्ता बंद नहीं किया है। मैं सीपीएल में सेंट लूसिया के लिए अच्छा खेलकर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना चाहूंगा।
 
सैमी को अगस्त 2016 में टी-20 टीम की कप्तानी से हटाया गया और वह टीम में उसके बाद से जगह नहीं बना सके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पतंजलि के बाद अब TATA भी IPL 2020 की प्रायोजक की रेस में