गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. CWC ODI qualifier opening day saw three tons in the two matches
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2023 (14:39 IST)

1 दिन 2 मैच 3 शतक, वनडे विश्वकप क्वालिफायर का हुआ शानदार आगाज

1 दिन 2 मैच 3 शतक, वनडे विश्वकप क्वालिफायर का हुआ शानदार आगाज - CWC ODI qualifier opening day saw three tons in the two matches
कप्तान Craid Ervine क्रेग एर्विन की नाबाद 121 रन की पारी से Zimbabwe जिम्बाब्वे ने रविवार को यहां CWC Qualifier एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर में अपना अभियान Nepal नेपाल पर आठ विकेट की आसान जीत से शुरू किया।वेस्टइंडीज ने चार खिलाड़ियों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर अमेरिका को 39 रन से शिकस्त दी।

जॉनसन चार्ल्स (66), शाई होप (54), रॉस्टन चेज (55) और जेसन होल्डर (56) के अर्धशतकों से 49.3 ओवर में 297 रन बनाने के बाद गजानंद सिंह (नाबाद 101) की नाबाद शतकीय पारी के बाद भी अमेरिका को सात विकेट पर 258 रन पर रोक दिया।नेपाल ने सलामी बल्लेबाजी कुशल भुर्तेल के 99 रन के दम पर आठ विकेट पर 290 रन बनाये लेकिन जिम्बाब्वे ने एर्विन और शॉन विलियम्स (नाबाद 102) के बीच तीसरे विकेट के लिए 164 रन की अटूट साझेदारी से आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

हालांकि दिलचस्प बात यह रही कि दो मैचों में 3 शतक बने। जहां अमेरिका बनाम वेस्टइंडीज के मैच में अमेरिका के गजानंद सिंह ने शतक जड़ा वहीं जिम्बाब्वे के दो अनुभवी खिलाड़ी कप्तान क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स ने शतक जड़ा। नेपाल के सलामी बल्लेबाज 99 रनों पर बोल्ड हो गए नहीं तो 2 मैचों में 4 शतक हो जाते।
ये भी पढ़ें
टेस्ट के दौरान उंगली पर मरहम लगाना पड़ा मोईन अली को भारी, ICC ने लगा दिया जुर्माना