सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Current West Indies T20 team better than 2016 World Cup winning team: Bravo
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 मई 2020 (13:53 IST)

वेस्टइंडीज की मौजूदा टी20 टीम 2016 की विश्व कप विजेता टीम से बेहतर : ब्रावो

वेस्टइंडीज की मौजूदा टी20 टीम 2016 की विश्व कप विजेता टीम से बेहतर : ब्रावो - Current West Indies T20 team better than 2016 World Cup winning team: Bravo
नई दिल्ली। ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज की मौजूदा टी20 टीम की बल्लेबाजी की गहराई से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि यह टीम 2016 में विश्व कप जीतने वाली टीम से बेहतर है और किसी भी विरोधी टीम को डरा सकती है। 
 
ब्रावो ने कहा, ‘श्रीलंका में पिछली श्रृंखला के दौरान हमारी टीम बैठक हुई और कोच फिल (सिमंस) ने खिलाड़ियों की सूची बल्लेबाजी क्रम में बनाई और उन्होंने मेरा नाम नौवें स्थान पर लिखा।’ उन्होंने कहा, ‘और मैंने साथी खिलाड़ियों से कहा, सुनिए, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी ऐसी टी20 टीम का हिस्सा रहा जब मुझे नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी हो।’ 
 
ब्रावो ने कहा, ‘मैं हमारे बल्लेबाजी क्रम से बेहद प्रभावित था और मैंने साथी खिलाड़ियों से कहा कि सुनो, मुझे लगता है कि यह टीम असल में हमारी विश्व कप विजेता टीम से बेहतर है और यह कोई मजाक नहीं है, क्योंकि हमारी बल्लेबाजी 10वें स्थान तक है।’ 
 
खिताब की रक्षा के वेस्टइंडीज के अभियान को मजबूत करने के लिए पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय टी20 संन्यास से वापसी करने वाले ब्रावो ने कहा कि इस टीम के बल्लेबाजों ने उनकी भूमिका को विशेषज्ञ गेंदबाज तक सीमित कर दिया है।
 
 उन्होंने कहा, ‘यह विरोधी को डराने वाली टीम है और यह मुझे रोमांचित करता है। इसलिए मैं गेंदबाज के रूप में अपना काम करूंगा, पारी के बाद के ओवरों को नियंत्रित करने का प्रयास, विशेषकर पारी के अंत में डेथ गेंदबाजी के दौरान जो अतीत में हमारे लिए थोड़ी चिंता का सबब रहा है।’ 
 
जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ वापसी करने वाले ब्रावो ने कहा, ‘आपने देखा कि ओशेन थामस ने अपनी गति के साथ श्रीलंका में क्या किया। आपके पास शेल्डन कोटरेल भी है जो आक्रमण का अगुआ है, केसरिक विलियम्स बेंच पर है इसलिए चीजें एक बार फिर अच्छी लग रही हैं।’ 
 
ब्रावो ने कप्तान कीरोन पोलार्ड की भी तारीफ की जिन्होंने पिछले साल सीमित ओवरों की टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने कहा, ‘उसे (पोलार्ड को) जीतना पसंद है। यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है और एक कप्तान के रूप में वह जीतने के लिए कुछ भी करता है, सही तरीके और सही भावना से और वह जीतने के लिए प्रतिबद्ध है, अंतर पैदा करने के लिए।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
जब हैडली ने पुरस्कार में मिली कार को रखने के लिए साथी खिलाड़ियों को छुट्टियां बिताने की पेशकश की