शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. CSK suspends Team Doctor due to tweet on social media
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2020 (14:56 IST)

CSK ने टीम डॉक्टर को सोशल मीडिया पर ट्वीट के कारण निलंबित किया

CSK ने टीम डॉक्टर को सोशल मीडिया पर ट्वीट के कारण निलंबित किया - CSK suspends Team Doctor due to tweet on social media
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पूर्वी लद्दाख के गलवान में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए टीम डॉक्टर मधु थोटापिल्लिल को बुधवार को निलंबित कर दिया क्योंकि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इसे दुर्भावनापूर्ण करार दिया। 
 
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जो प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट रैंक पर है। सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर इस निलंबन की घोषणा की। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की इंडिया सीमेंट्स टीम की मालिक है।
 
बयान के अनुसार, ‘चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन को डॉक्टर मधु थोटापिल्लिनी द्वारा किए गए ट्वीट की जानकारी नहीं थी। उन्हें टीम डॉक्टर के पद से निलंबित कर दिया गया है।’  इसके अनुसार, ‘चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ट्वीट पर खेद है जो प्रबंधन की जानकारी के बिना किया गया और यह दुर्भावनापूर्ण था।’ 
 
वह आईपीएल के शुरू होने से ही टीम के साथ हैं और स्पोर्ट्स मेडिसिन के विशेषज्ञ हैं। गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले पांच दशक में यह सबसे बड़ा टकराव है जिससे इस क्षेत्र में सीमा पर गतिरोध बढ़ गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रशंसकों के समूह ने फुटबॉल में दर्शकों की नकली आवाजों का विरोध किया