बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. CSA distorts Smith's statement to support Ganguly for ICC President
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 मई 2020 (17:48 IST)

गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष के लिए समर्थन वाले स्मिथ के बयान से सीएसए ने किया किनारा

गांगुली को आईसीसी अध्यक्ष के लिए समर्थन वाले स्मिथ के बयान से सीएसए ने किया किनारा - CSA distorts Smith's statement to support Ganguly for ICC President
जोहानिसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष पद के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का समर्थन करने वाले अपने क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ के बयान से अलग रूख अपनाते हुए कहा कि किसी भी उम्मीदवार को समर्थन देने से पहले ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया जाएगा। सीएसए के क्रिकेट निदेशक और पूर्व कप्तान स्मिथ ने आईसीसी के शीर्ष पद के लिए गुरुवार को गांगुली का समर्थन किया था।
 
उन्होंने कहा था मौजूदा परिस्थितियों में गांगुली की तरह का व्यक्ति आईसीसी के नेतृत्व के लिए आदर्श होगा। इसके एक दिन बाद ही हालांकि सीएसए ने स्मिथ के बयान से अलग रूख अपनाया। सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘किस उम्मीदवार का समर्थन करना है, यह तय करने से पहले हमें आईसीसी और अपने स्वयं के ‘प्रोटोकॉल’ का सम्मान करना चाहिए।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘अभी तक कोई उम्मीदवार नामित नहीं किया गया है और उम्मीदवारी तय होने के बाद सीएसए बोर्ड अपने प्रोटोकॉल के मुताबिक निर्णय लेगा। इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष को अपने मतदान का प्रयोग करने का अधिकार देगा।’ स्मिथ ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा था, ‘हमारे लिए सौरव गांगुली जैसे क्रिकेटर को आईसीसी के अध्यक्ष पद की भूमिका में देखना शानदार होगा।’ 
 
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह खेल के लिए भी अच्छा होगा, यह आधुनिक खेल के लिए भी अच्छा होगा। वह इसे समझते हैं, वह उच्च स्तर तक क्रिकेट खेल चुके हैं, उनका सम्मान किया जाता है और उनकी नेतृत्व क्षमता इसके लिए अहम होगी।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज की संभावना प्रबल : केविन रॉबर्ट्स