रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricketer Usman Khawaja brother arrested
Written By
Last Modified: सिडनी , शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018 (09:18 IST)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का भाई फिर गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का भाई फिर गिरफ्तार - cricketer Usman Khawaja brother arrested
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के भाई पर शुक्रवार को उस मामले में एक गवाह को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया, जिसमें उसने प्रेम त्रिकोण के अपने प्रतिद्वंद्वी को एक फर्जी आतंकवादी साजिश में फंसाया था।
 
अर्सलान ख्वाजा को दिसंबर के शुरू में जालसाजी और न्याय में विघ्न डालने के आरोप में सिडनी की एक अदालत में पेश किया गया था और बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था। 
 
न्यू साउथ वेल्स पुलिस की प्रवक्ता ने कहा कि उसे आतंकवाद निरोधक जांच में गवाह को प्रभावित करने के प्रयास के बाद गुरुवार को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
 
ख्वाजा के 39 वर्षीय भाई पर जमानत की अपनी शर्तों का उल्लंघन करने और न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है। उसे जमानत देने से इन्कार कर दिया गया।
 
अगस्त में पुलिस ने श्रीलंकाई छात्र मोहम्मद कमर निजामुद्दीन को सिडनी में गिरफ्तार किया था। इस साल की शुरुआत में न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी के दफ्तर में बरामद की गई एक नोटबुक में यह योजना लिखी गई थी जिसके आधार पर उस छात्र की गिरफ्तारी की गई। ख्वाजा उसी विभाग में काम करता है जिसमें निजामुद्दीन है। आस्ट्रेलियाई पुलिस ने कहा कि एक महिला को लेकर ख्वाजा उससे बदला लेना चाहता था। 
 
पाकिस्तान में जन्में उस्मान ख्वाजा आस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ मेलबर्न में तीसरे टेस्ट मैच में खेल रहे हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बुमराह का तूफानी प्रदर्शन, 6 विकेट लेकर तोड़ दी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर, रचा इतिहास