बुमराह का तूफानी प्रदर्शन, 6 विकेट लेकर तोड़ दी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर, रचा इतिहास
मेलबोर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबोर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (6 विकेट) ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम मात्र 151 रनों पर सिमट गई और पहली पारी के आधार पर भारत ने 291 रनों की विशाल बढ़त ले ली।
बुमराह ने 15.5 ओवर में 33 रन देकर 6 खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मार्कस हैरिस, शान मार्श, ट्रेविस हैड, टिम पेन, नाथन लियोन और जोश हैजलवुड उनके आसान शिकार बने।
बुमराह आज सुबह से ही बेहद खतरनाक नजर आ रहे थे। उन्होंने अपनी शानदार लाइन और लेंथ से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी। उन्होंने मार्कस हैरिस को आउट कर अपनी लय हासिल की और फिर देखते ही देखते ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर जमकर दबाव बनाया। चाहे शीर्ष क्रम हो, मध्यम क्रम हो या निचला क्रम किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पास उनका कोई जवाब नहीं था।
लंच से ठीक पहले बुमराह की यार्कर का शान मार्श के पास कोई जवाब नहीं था जिस पर वह पगबाधा आउट हो गए। यह बुमराह का टेस्ट क्रिकेट में पहला साल है। उन्होंने अपने करियर के पहले पहले कैलेंडर वर्ष में शॉन मार्श के रूप में 41वां शिकार किया। उन्होंने इसी के साथ स्पिनर दिलीप दोशी का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। दोशी ने 1979 में टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले कैलेंडर वर्ष में 40 विकेट झटके थे।
बुमराह को लंच के बाद फिर से विकेट हासिल करने में केवल चार ओवर का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने ट्रेविस हेड (20) की गिल्लियां बिखेरी। चाय के बाद डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की कमर तोड़ दी।
2018 में ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले बुमराह ने अपने करियर में 9 टेस्ट खेलते हुए 45 विकेट हासिल किए हैं। वह तीन बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।