मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ricky Ponting
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (21:43 IST)

रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, पुजारा के कारण भारत गंवा सकता है मेलबोर्न टेस्ट

रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, पुजारा के कारण भारत गंवा सकता है मेलबोर्न टेस्ट - Ricky Ponting
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा की 319 गेंदों में 106 रनों की धीमी पारी के कारण भारत को मेलबोर्न टेस्ट में पराजय का सामना करना पड़ सकता है। भारत ने पहले 2 दिन ढाई रन प्रति ओवर की गति से रन बनाए, जो 3 दशक में ऑस्ट्रेलिया में पहली पारी का सबसे धीमा स्कोर है।
 
 
पुजारा ने 319 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली। भारत के किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 50 से अधिक नहीं था। कप्तान विराट कोहली ने 204 गेंदों में 82 रन बनाए। पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट काम डॉट एयू से कहा कि भारत अगर यह मैच जीतता है तो यह अच्छी पारी है लेकिन हो सकता है कि इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया को 2 बार आउट करने का समय नहीं मिले। इससे उसे मैच गंवाना पड़ सकता है।
 
उन्होंने कहा कि पुजारा के रहते रनगति बढ़ाना मुश्किल था। उसने एक और शतक बनाया, जो श्रृंखला में उसका दूसरा शतक है। वह अच्छा खेल रहा है और आउट नहीं होता। लेकिन वह ऐसे बुलबुले के भीतर है जिसमें से रनगति को लेकर वह प्रभावित नहीं होता। उनके पास स्ट्रोक्स खेलने में माहिर बल्लेबाज हैं लेकिन अगर वे नहीं आ पाते हैं तो रनगति बड़ा मसला है। ऐसे में टेस्ट जीतना मुश्किल हो जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि भारत की रणनीति उन्हें समझ में नहीं आई। पुजारा के आउट होने के बाद लगा कि वे दिशा से भटक गए हैं और उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि क्या करना है? ऐसा लगा कि वे एक ही पारी खेलना चाहते हैं लेकिन उसके लिए काफी रन नहीं बना सके। उन्होंने कोहली को शॉर्ट गेंद डालने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तारीफ की।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली सुधार सकते हैं भारत का विदेशी रिकॉर्ड : रिचर्ड्स