मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricketer Shahadat Hussain, Bangladeshi court
Written By
Last Modified: रविवार, 6 नवंबर 2016 (21:54 IST)

क्रिकेटर शहादत हुसैन घरेलू सहायिका मामले में बरी

क्रिकेटर शहादत हुसैन घरेलू सहायिका मामले में बरी - Cricketer Shahadat Hussain, Bangladeshi court
ढाका। बांग्लादेश की अदालत ने क्रिकेटर शहादत हुसैन और उसकी पत्नी को 11 साल की लड़की को प्रताड़ित करने के आरोपों से बरी कर दिया जिसे उन्होंने बतौर घरेलू सहायिका रखा था। उनके वकील ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने पिछले साल 30 वर्षीय तेज गेंदबाज और उनकी पत्नी न्रिटो शहादत के खिलाफ इस छोटी बच्ची को प्रताड़ित करने और अत्याचार करने का मामला दर्ज किया था। यह बच्ची सड़क के किनारे रो रही थी और उसकी आंख चोटिल और सूजी हुई थी।
 
क्रिकेटर के अभियोक्ता अली असर ने एएफपी से कहा, पति पत्नी को बरी कर दिया गया क्योंकि विपक्ष उन्हें दोषी साबित नहीं कर सका। दोनों को आरोपों का दोषी नहीं पाया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चोट से वापसी के बाद घरेलू मैचों में खेलना जरूरी : कुंबले