• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anil Kumble, Indian cricket team, Indian Cricketer
Written By
Last Modified: रविवार, 6 नवंबर 2016 (22:44 IST)

चोट से वापसी के बाद घरेलू मैचों में खेलना जरूरी : कुंबले

चोट से वापसी के बाद घरेलू मैचों में खेलना जरूरी : कुंबले - Anil Kumble, Indian cricket team, Indian Cricketer
राजकोट। मुख्य कोच अनिल कुंबले ने एक ‘कायदा’ बनाया है कि चोट से उबर रहे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में वापसी करने पर अपने नाम का विचार कराने के लिए ‘घरेलू क्रिकेट’ में खेलना होगा। बीते समय में ऐसे कई उदाहरण रहे हैं जब खिलाड़ी गंभीर चोट के बाद तेजी से वापसी के चक्कर में चोटिल हो गए।
रोहित शर्मा, के एल राहुल, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, कुंबले को लगता है कि ‘खिलाड़ियों के साथ बातचीत इसमें अहम है’ क्योंकि उनकी वापसी की उत्सुकता को समझा जा सकता है।
 
कुंबले ने कहा, ‘किसी भी टीम की गतिविधि में बातचीत अहम है। अच्छा कर रहे हैं या नहीं, लेकिन चोटिल खिलाड़ियों के साथ बातचीत इतनी ही अहम है। इस खेल को खेलने के बाद मैं जानता हूं कि जब कोई और खिलाड़ी खेल रहा होता है तो उनके दिमाग में क्या चल रहा होता है। वह उम्मीद करता है कि उसकी टीम और वह खिलाड़ी अच्छा करे, लेकिन उन्हें एक साथ रखना काफी अहम होता है।’ वह राहुल और रोहित के लिए बहुत दुखी थे जिन्हें हाल में जांघ की गंभीर चोट लगी थी जिसकी सर्जरी की जरूरत हो सकती है।
 
उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केएल राहुल जो इतना बढ़िया खेला, अब नहीं खेल रहा। इसी तरह भुवी, शिखर। रोहित के लिए यह बड़ा झटका है। रोहित के लिए बहुत दुखी हूं क्योंकि वह टेस्ट प्रारूप में बढ़िया कर रहे थे। निश्चित रूप से हम रोहित की छोटे प्रारूप में अहमियत जानते हैं।’
 
कुंबले ने कहा, ‘हम सभी पांचवें गेंदबाजी की अहमियत समझते हैं। और अगर कोई 140 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है और वह निचले क्रम में बल्लेबाजी का भी विकल्प देता है तो हम सचमुच देख रहे हैं कि हार्दिक कैसे उभरते हैं। जब भी उन्‍हें मौका मिलेगा, हम उन्‍हें पूरी तरह से अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता देंगे। टीम में एक ऑलराउंडर का होना अच्छा होगा।’ जब चर्चा करुण नायर की ओर बढ़ी जो छठे विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में पसंद हो सकते हैं तो कुंबले इस बारे में भी सकारात्मक थे।
 
उन्होंने कहा, ‘करूण ने घरेलू क्रिकेट में काफी बढ़िया किया है। उन्‍होंने तेजी से नियमित रूप से रन जुटाए हैं। ऐसी भी बातें चल रही थीं कि उन्‍होंने भारत ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं जुटाए थे लेकिन हम निरंतरता देख रहे हैं। इसलिए वह न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का हिस्सा था। इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी में खेले, उन्‍होंने रन जुटाए, शतक जड़े। रोहित शर्मा चोटिल हैं तो इससे करुण के लिए मौका खुल गया है।’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कुंबले ने किया हार्दिक और करुण का समर्थन