विजय हजारे ट्रॉफी में धोनी, युवी, रैना और शिखर दिखाएंगे दम
नई दिल्ली। पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी, सिक्सर किंग युवराजसिंह, सीमित प्रारूप के महारथी सुरेश रैना ओर ओपनर शिखर धवन जैसे महारथी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना दावा ठोंकने की तैयारी में शनिवार से शुरू हो रहे 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में उतरेंगे।
एक जून से इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 100 दिन से कम समय रह गया है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी का गत चैंपियन है और इस समय वह ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहा है। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने तक कोई वनडे टूर्नामेंट नहीं खेलना है। हालांकि इस दौरान आईपीएल के रूप में ट्वंटी 20 टूर्नामेंट होगा जिसमें तमाम भारतीय सितारे खेलेंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए धोनी, युवराज, रैना और शिखर जैसे सितारों की मौजूदगी आकर्षण बढ़ाएगी। बहुत कम ऐसा होता है जब इतने बड़े स्टार घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आते हैं। धोनी का अपनी झारखंड टीम के लिए आखिरी मैच पिछले सत्र में विजय हजारे का मुकाबला ही था। इससे पहले वह अपने राज्य के लिए अंतिम बार 2007 में खेले थे।
लगातार खराब दौर से गुजर रहे ओपनर धवन के लिए अपनी फार्म वापिस हासिल करने और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दावा ठोकने का यह अच्छा मौका है। चोटों से प्रभावित रहे धवन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में एक और 11 रन ही बना पाए थे और फिर उन्हें तीसरे वनडे से बाहर कर दिया गया था। हालांकि घरेलू ट्वंटी 20 में उन्होंने लगातार दो अर्धशतक बनाए थे।
युवराज, धोनी और केदार जाधव ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। धोनी ने चार साल में अपना पहला वनडे शतक ठोका था। युवराज ने भी अपनी फार्म दिखाई थी लेकिन रैना के लिए अपनी जगह पाने का यह एक बड़ा मौका है। रैना विजय हजारे में उत्तर प्रदेश की कप्तानी करेंगे। रैना इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे लेकिन उन्हें ट्वंटी 20 सीरीज में चुना गया था।
विजय हजारे में सबसे दिलचस्प स्थिति दिल्ली की टीम की है जिसकी कप्तानी 19 साल के रिषभ पंत को सौंपी गई है। गौतम गंभीर, शिखर और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज खिलाड़ी 19 साल के लड़के की कप्तानी में खेलेंगे। घरेलू रणजी में पंत ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और तिहरा शतक ठोका था। नेहरा ने जब 1991 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था तब पंत की उम्र मात्र एक साल थी और अब पंत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे।
टूर्नामेंट में 28 टीमें और 400 से ज्यादा खिलाड़ी देश के विभिन्न स्थालों पर अपना दावा पेश करेंगे। शनिवार को पहले दिन 12 मैच खेले जाने हैं। झारखंड को कोलकाता में कर्नाटक से, पंजाब को दिल्ली में विदर्भ से, दिल्ली को कटक में तमिलनाडु से और हरियाणा को दिल्ली में ओड़िशा से खेलना है। (वार्ता)