बांग्लादेश दौरे पर इंग्लैंड उतारेगा तीन नए चेहरे
लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अगले महीने बांग्लादेश दौरे के लिए तीन गैर अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलगी जिसके लिए टीम ने युवा सलामी बल्लेबाज हासिब हामिद,ऑलराउंडर जफर अंसारी और नॉटिंघम शायर के बल्लेबाज बेन डुकेट को टीम में शामिल किया है। चयनकर्ताओं ने टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्ईय दल और वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्ईय दल की घोषणा की।
19 वर्षीय हामिद दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहले ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में मौका दिया गया है। वहीं अंसारी को गत वर्ष भी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम के लिए चुना गया था लेकिन अंगुठे की चोट के कारण वह सीरीज से हट गए थे। इसके अलावा स्पिनर गेरेट बैटी की 11 साल बाद 38 वर्ष की उम्र में टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम में चार स्पिनर शामिल है। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और वनडे कप्तान इयोन मोर्गन ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश दौरे पर न जाने का फैसला किया है। मार्गन की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर वनडे टीम की कमान संभालेंगे। (वार्ता)