• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Sania Mirza, Aita disput
Written By
Last Modified: नई दिल्‍ली , शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (20:53 IST)

सानिया, आईटा ने मीडिया रिपोर्ट को किया खारिज

Other Sports News
नई दिल्‍ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और भारतीय टेनिस संघ(आईटा) ने बयान जारी कर उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि सानिया की मां नसीमा मिर्जा ने वीनस विलियम्स से जुड़े कथित डोप मामले की जांच की मांग की है।     
          
मीडिया में यह खबर आई थी कि सानिया की मां नसीमा ने आईटा के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के उपाध्यक्ष अनिल खन्ना से पत्र लिखकर अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस के मामले की जांच करने को कहा था। वीनस के वाडा मेडिकल रिपोर्ट हैक होने के बाद यह बात सामने आई थी कि उन्होंने वैश्विक डोपिंग रोधी एजेंसी से कुछ प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के लिए  छूट दिए  जाने की मांग की थी।
          
इस बीच नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी सानिया और टेनिस संघ ने बयान जारी कर इस मामले पर सफाई दी है और मीडिया में आई इन खबरों को गलत बताया है। भारतीय टेनिस संघ ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि आईटा को नसीमा मिर्जा या सानिया मिर्जा या फिर एमवाईएस की ओर से वाडा के संबंध में कोई जानकारी या पत्र नहीं मिला है जैसा कि मीडिया में खबरें आ रही हैं। 
           
सानिया ने कहा मुझे उम्मीद है कि अब यह खबर भी बड़ी हेडलाइन बनाएगी जैसा कि विवाद ने बनाई थी। यह बिना बात का ड्रामा था। इससे पहले मीडिया में जो खबरें आई थीं उनमें बकायदा आईटा के एक अधिकारी का बयान भी जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि आईटा विलियम से जुड़े मामले में भारतीय ओलंपिक संघ या अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के पास जांच की मांग को लेकर जल्दबाजी नहीं करेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बचे शाकिब और उनकी पत्नी