• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan, Ahmed Umed, advertising, accident,
Written By
Last Updated :ढाका , शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (21:44 IST)

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बचे शाकिब और उनकी पत्नी

Shakib Al Hasan
ढाका। बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन और उनकी पत्नी उमेद अहमद शिशिर शुक्रवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बच गए।  
विश्व के दूसरे नंबर के ऑलराउंडर शाकिब उनकी पत्नी के साथ यह हादसा उस समय हुआ, जब हेलीकॉप्टर इस दंपति को कोक्स बाजार में उतारने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रिकेटर और उनकी पत्नी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। 
 
शाकिब और उनकी पत्नी एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में कोक्स बाजार गए थे। 29 वर्षीय क्रिकेटर ने घटना के बाद कहा कि मैं ठीक हूं, लेकिन हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर मैं स्तब्ध रह गया। हालांकि दुर्घटना के बारे में कुछ भी नहीं पता, क्योंकि मैं शूटिंग में व्यस्त था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
गंभीर ने बायोपिक को लेकर धोनी पर साधा निशाना