मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gautam Gambhir, Mahendra Singh Dhoni, biopic
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (21:48 IST)

गंभीर ने बायोपिक को लेकर धोनी पर साधा निशाना

गंभीर ने बायोपिक को लेकर धोनी पर साधा निशाना - Gautam Gambhir, Mahendra Singh Dhoni, biopic
नई दिल्ली। एक तरफ जहां क्रिकेटप्रेमी वन-डे और ट्वंटी-20 कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी' के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर क्रिकेटरों के ऊपर पर बनी फिल्मों में विश्वास नहीं करते हैं।
वर्ष 2007 में हुए ट्वंटी-20 विश्वकप के सर्वोच्च स्कोरर रहे गंभीर का मानना है कि क्रिकेटर्स बायोपिक के लायक नहीं है। यह पूछे जाने पर कि उन्हें भी अपने ऊपर एक बायोपिक फिल्म बनने की उम्मीद है, गंभीर ने कहा कि नहीं, कभी नहीं। मैं क्रिकेटरों के ऊपर बने बायोपिक फिल्म में विश्वास नहीं करता।
 
34 वर्षीय गंभीर ने कहा कि मेरा मानना है कि बायोपिक उन लोगों के ऊपर बनना चाहिए जिन्होंने एक क्रिकेटर से ज्यादा देश के लिए अपनी सेवाएं दी है। देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने एक क्रिकेटर से ज्यादा देश की भलाई के लिए काम किया है। इसलिए बायोपिक उन लोगों के ऊपर बनना चाहिए। दिल्ली के खिलाड़ी गंभीर का मानना है कि अब उन्हें दिल्ली से ज्यादा कोलकाता बॉय के नाम से पुकारा जाने लगा है। 
 
गंभीर ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स छोड़ने के बाद जब मैं केकेआर से जुड़ा था तो तब मैंने कहा था कि मैं एक कोलकाता बॉय हूं और केकेआर के लिए मुझसे जो कुछ भी होगा मैं करूंगा। एक पेशेवर क्रिकेटर को दूसरे तरीके से भी सोचना चाहिए। जब आप टीम का नेतृत्व करते हैं तो आपको जीतने का प्रयास करना चाहिए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मनीषा ने विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण