• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Angelo Mathews, final ODI, Australia, Sri Lanka
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (18:44 IST)

चोटिल मैथ्यूज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर

चोटिल मैथ्यूज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर - Cricket News, Angelo Mathews,  final ODI, Australia, Sri Lanka
कोलंबो। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में पहले से ही 1-3 के निर्णायक अंतर से पिछड़ी श्रीलंकाई टीम को कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के चोटिल होकर अंतिम वनडे समेत मेहमान टीम के खिलाफ 2 ट्वंटी-20 मैचों से भी बाहर हो जाने से करारा झटका लगा है।
मैथ्यूज जहां चोट के चलते अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे वहीं ऑलराउंडर तिषारा परेरा तथा लेफ्ट आर्म स्पिनर लक्षन संदाकन को टीम से रिलीज कर दिया गया है और वे भी अंतिम वनडे में नहीं खेल पाएंगे। टीम प्रबंधन ने इन तीनों खिलाड़ियों की जगह उपुल तरंगा, निरोशन डिकवाला तथा ऑलराउंडर डसुन शंका को टीम में शामिल किया है। 
 
मैथ्यूज को चौथे वनडे के दौरान चोट लग गई थी हालांकि उनकी चोट की जांच नहीं की गई है, लेकिन टीम प्रबंधन ने उनके अंतिम वनडे में नहीं खेलने की पुष्टि कर दी है। बोर्ड ने उनके ट्वंटी-20 सीरीज में भी न खेलने की पुष्टि कर दी है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
'हाईटेक छत' के शोर से परेशान खिलाड़ी