• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, US Open, Arthur Ashe Stadium, hi tech roofroo
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (19:38 IST)

'हाईटेक छत' के शोर से परेशान खिलाड़ी

'हाईटेक छत' के शोर से परेशान खिलाड़ी - Other Sports News, US Open, Arthur Ashe Stadium, hi tech roofroo
न्यूयॉर्क। वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में 15 करोड़ डॉलर की भारी-भरकम राशि से तैयार आर्थर ऐश स्टेडियम की हाईटेक छत की बदौलत खिलाड़ियों को बारिश से तो राहत मिली है लेकिन इसकी वजह से हो रहे शोर ने खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
यूएस ओपन में बारिश के बाद भी अब हाईटेक तकनीक से तैयार की गई छत के नीचे मैच बिना रुकावट कराए जा रहे हैं, लेकिन अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) के अधिकारियों को लगातार यहां हो रहे शोर की वजह से शिकायतें मिल रही हैं। 
 
यहां 23,771 सीटों वाले स्टेडियम में हुए मैचों के दौरान अधिकारी और अंपायर लगातार दर्शकों को शांत रहने के लिए निर्देश दे रहे हैं तो बंद छत पर बारिश की तेज बौछारों से पैदा होने वाले शोर की वजह से खिलाड़ी एकाग्रता से नहीं खेल पा रहे हैं।
 
विंबलडन और ओलंपिक चैंपियन एंडी मरे ने अपना दूसरे राउंड का मैच भी इसी पोर्टेबल छत के नीचे खेला, लेकिन वे भी यहां शोर से काफी परेशान दिखे। उन्होंने कहा कि छत के बंद हो जाने से स्टेडियम में आवाज बहुत हो रही है और वे किसी तरह से अपना मैच पूरा कर सके।
 
पुरुष एकल के तीसरे दौर में पहुंच चुके ब्रिटिश खिलाड़ी ने कहा कि पहले तो मुझे लगा कि यहां बहुत अधिक लोग आ गए हैं लेकिन फिर पता चला कि यह बारिश की आवाज है। मेरे लिए गेंद की आवाज तक सुन पाना मुश्किल था, लेकिन इस छत की वजह से हम खेल सके नहीं तो मैच ही स्थगित हो जाते।
 
गौरतलब है कि यूएस ओपन में पिछले कई वर्षों से बारिश के कारण मैचों के टलने या स्थगित होने की समस्या के बाद सरकती हुई छत का निर्माण किया गया है। अब चारों ग्रैंड स्लैम में केवल फ्रेंच ओपन ही बचा है जिसके पास इस तरह की पोर्टेबल छत नहीं है। हालांकि 2020 तक पेरिस में भी इस तरह की छत के निर्माण की उम्मीद है।
 
वैसे टूर्नामेंट के इतिहास में यह अजीब तरह की स्थिति है, जबकि शोर की समस्या पैदा हुई है। एश स्टेडियम में करीब 3 वर्षों की मेहनत और तकनीक के बाद इस छत का निर्माण किया गया है, जो बिली ज्यां किंग नेशनल टेनिस सेंटर में 60 करोड़ डॉलर के पुनर्निर्माण का हिस्सा है। इसमें 2018 तक एक और सरकती हुई छत का निर्माण किया जाएगा।
 
लेकिन छत के बंद होने के बाद से यहां शोर में काफी इजाफा हो गया है जिसने खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ाई हैं, वहीं दर्शकों के शोर-शराबे ने भी परेशानी पैदा कर दी है। इस बारे में अमेरिकी टेनिस संघ के कार्यकारी निदेशक गार्डन स्मिथ ने कहा कि यह न्यूयॉर्क है और यहां पर शोर होता है। हम चाहते हैं कि लोग आएं और वे पूरे उत्साह के साथ मैच देखें।
 
उन्होंने कहा कि बंद छत के नीचे काफी आवाज बढ़ जाती है। हमें यकीन है कि प्रशंसक और खिलाड़ी इसके अनुरूप खुद को ढाल लेंगे। हमारे लिए यह पहला वर्ष है और भविष्य में हम हर बात पर ध्यान देंगे।
 
सरकती छत के नीचे अपना पहला अभ्यास और पहला मैच खेलने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने भी माना कि यहां खेलने में शोर काफी अधिक है, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि यह शोर किसी संगीत की तरह है। 
 
नडाल ने कहा कि यहां छत के नीचे शोर अधिक है, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ा। वैसे भी छत बहुत ऊपर है इसलिए लगता नहीं कि आप बंद छत के नीचे खेल रहे हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
योगेश्वर दत्त को मिल सकता है ओलंपिक गोल्ड !