मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricket ghost interrupts zimbabwe vs bangladesh t20i match video spooks cricket fan
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 जुलाई 2021 (14:19 IST)

Video : भूत ने रोका क्रिकेट मैच! बेल्स गिरती देख क्रिकेटर हुए हैरान

Video : भूत ने रोका क्रिकेट मैच! बेल्स गिरती देख क्रिकेटर हुए हैरान - cricket ghost interrupts zimbabwe vs bangladesh t20i match video spooks cricket fan
कभी-कभी क्रिकेट के मैदान में अजीबोगरीब घटनाएं सामने आ जाती हैं। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान ऐसा ही एक डरावना वाकया सामने आया। इससे क्रिकेटर भी हैरान हो गए। स्टंप के पास बल्लेबाज नहीं था और रहस्यमय तरीके से बेल्स विकेट से अपने आप गिर गईं।

यह घटना बांग्लादेश की पारी के 18वें ओवर के दौरान हुई जब मोहम्मद सैफुद्दीन स्ट्राइक पर थे। जब सैफुद्दीन ने पुल शॉट खेलते हुए स्टंप्स को 'किक' किया तब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा कि आखिर क्या हुआ था जब उन्होंने बेल्स गिरने की आवाज सुनी, लेकिन क्या वाकई बांग्लादेशी बल्लेबाज हिट-विकेट हो गए थे। जब ये जांचने के लिए फुटेज खंगाला गया तो उसमें दिखाई दिया कि बेल्स हवा से गिरे हैं।