रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Crawley missed triple century, England declared innings at 583
Written By
Last Updated : रविवार, 23 अगस्त 2020 (01:06 IST)

Third Test : क्राउली तिहरा शतक चूके, बटलर 152, इंग्लैंड ने खड़ा किया 583 रनों का पहाड़

Third Test : क्राउली तिहरा शतक चूके, बटलर 152, इंग्लैंड ने खड़ा किया 583 रनों का पहाड़ - Crawley missed triple century, England declared innings at 583
साउथम्पटन। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जॉक क्राउली (267) के पहले दोहरे शतक और जोस बटलर की 152 रन की बेहतरीन पारी तथा दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 359 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को 8 विकेट पर 583 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।
 
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इसके बाद स्टंप्स तक पाकिस्तान के 3 विकेट 24 रन तक गिरा दिए, जिससे इंग्लैंड ने मैच पर अपना शिकंजा कस दिया। इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह अपने कल के स्कोर (4 विकेट पर 332 रन) से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। 
 
22 वर्षीय क्राउली अपने 8वें टेस्ट में अपना पहला शतक पूरा कर चुके थे और उन्होंने इस शतक को दोहरे शतक में बदल दिया। क्राउली ने 171 रन से आगे खेलना शुरू किया था। क्राउली ने 393 गेंदों पर 267 रन की अपनी शानदार पारी में 34 चौके और एक छक्का लगाया। क्राउली ने जोस बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 359 रन की विशाल साझेदारी कर पाकिस्तानी गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए।
 
विकेटकीपर बटलर ने अपने 47वें मैच में जाकर अपना दूसरा शतक बनाया जो उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। बटलर ने 87 रन से आगे खेलते हुए 311 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 152 रन बनाए।
तिहरे शतक की तरफ बढ़ रहे क्राउली को पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर असद शफीक ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों स्टंप करा दिया। क्राउली का विकेट 486 के स्कोर पर गिरा। बटलर टीम के 530 के स्कोर पर आउट हुए। बटलर को फवाद आलम ने अपनी ही गेंद पर कैच किया।
 
क्रिस वोक्स ने 54 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 40 रन बनाए। आलम ने वोक्स को अपना दूसरा शिकार बनाया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 15 रन बनाए। उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया। डॉम बेस 27 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से अफरीदी ने 121 रन पर दो विकेट, यासिर शाह ने 173 रन पर दो विकेट और आलम ने 46 रन पर दो विकेट लिए।
पाकिस्तान ने अपने दोनों ओपनरों को मात्र 11 रन तक गंवाया। दोनों विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए। एंडरसन ने शान मसूद को 4 और आबिद अली को 1 रन पर आउट किया। एंडरसन ने स्टंप्स से थोड़ा पहले बाबर आजम को पगबाधा कर अपना तीसरा विकेट ले लिया और अपने कुल विकेटों की संख्या 596 पहुंचा दी।
 
आजम का विकेट गिरते ही दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया। आजम ने 11 रन बनाए। स्टंप्स के समय कप्तान अजहर अली चार रन बनाकर क्रीज पर थे। एंडरसन ने 13 रन देकर तीन विकेट झटके।
ये भी पढ़ें
वर्ष 2000 के बाद धोनी से बड़ा कोई क्रिकेटर नहीं, लक्ष्मीपति बालाजी ने की तारीफ