• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara Ajinkya Rahane sidelined in BCCI Central Contract
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (13:52 IST)

आखिरी उम्मीद भी खत्म, पुराने को नहीं मिली Central Contract में जगह

आखिरी उम्मीद भी खत्म, पुराने को नहीं मिली Central Contract में जगह - Cheteshwar Pujara Ajinkya Rahane sidelined in BCCI Central Contract
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पुराने, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से केंद्रीय अनुबंध नहीं मिला। रणजी ट्रॉफी खेल रहे दोनों वरिष्ठ बल्लेबाजों के लिए अब टेस्ट टीम में वापस आने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है।रहाणे ने आखिरी बार भारत के लिये 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में खेला था जबकि पुजारा को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद बाहर किया गया।

रणजी ट्रॉफी में जहां चेतेश्वर पुजारा ने 3 शतक लगाए पर अजिंक्य रहाणे का बल्ला खामोश रहा। वह कई बार सस्ते में आउट होते हुए देखे गए। हालांकि रहाणे की टीम मुंबई सेमीफाइनल में पहुंच गई है और वह अपने घरेलू मैदान पर तमिलनाडू से भिड़ेगी वहीं पुजारा की टीम सौराष्ट्र टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से भारत के लिये नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले पुजारा ने 2020 के बाद से 29.69 की निराशाजनक औसत से 52 पारियों (28 टेस्ट) में केवल एक शतक बनाया है। दिसंबर 2022 में चटगांव टेस्ट में उनके 90 और 102 नाबाद के स्कोर को हटाने पर उनकी बल्लेबाजी औसत गिरकर 26.31 हो जाती है।

उन्होंने 2021 . 2023 डब्ल्यूटीसी चक्र में 17 टेस्ट खेलकर 32 की औसत से 928 रन बनाये जिसमें एकमात्र शतक शामिल है। 2010 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले पुजारा ने कुल 103 टेस्ट मैचों में  43.6 की औसत के साथ 7195 रन बनाए हैं। वहीं इसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।


अजिंक्य रहाणे ने अपना टेस्ट पदार्पण साल 2013 में किया था। अभी तक वह कुल 85 टेस्ट खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 38.5 की औसत के साथ 5077 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है।साल 2011 में अपने सफेद गेंद करियर का आगाज करने वाले अजिंक्य रहाणे अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2016 के टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में खेल चुके थे जहां उनकी धीमी पारी ने टीम इंडिया का वेस्टइँडीज के खिलाफ खासा नुकसान किया था।इसके अलावा उन्होंने आखिरी वनडे 2018 में खेला था।

अब दोनों ही बल्लेबाज 36 और 35 उम्र के हो गए हैं। बोर्ड की ओर से केंद्रीय अनुबंध ना मिलने के कारण हो सकता है दोनों की ओर से संन्यास की घोषणा हो या फिर दोनों ही मन ही मन मान लें और रणजी ट्रॉफी खेलते रहे।
ये भी पढ़ें
पूर्व क्रिकेटर का मानना, रोहित और कोहली को भी खाली होने पर खेलना चाहिए घरेलू क्रिकेट