• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Centurion Tony De Zorzi smashes first ODI ton reminiscence of gayel and symonds
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (15:41 IST)

भारत के खिलाफ डेब्यू वनडे शतक मारने वाले जोरजी लगते हैं गेल और साइमंड्स जैसे

भारत के खिलाफ डेब्यू वनडे शतक मारने वाले जोरजी लगते हैं गेल और साइमंड्स जैसे - Centurion Tony De Zorzi smashes first ODI ton reminiscence of gayel and symonds
सलामी बल्लेबाजों टोनी डी जोरजी के नाबाद 119 रनों की शतकीय और रीजा हेंड्रिक्स के 52 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हरा दिया।212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम को जोरजी और रीजा हेंड्रिक्स ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े।

जोरजी ने अपना पहला एकदिवसीय शतक 109 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने अपनी 119 रनों की नाबाद पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाये।पहले वनडे में जब दक्षिण अफ्रीका 116 रनों पर आउट हो गई तो उन्होंने 22 गेंदो में 28 रनों की पारी खेली थी। मंगलवार को उन्होंने पूरी टीम के आधे से ज्यादा रन बनाए। जोरजी के सिर्फ तूफानी शतक की ही नहीं उनके चेहरे की तुलना सोशल मीडिया पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स से हुई।
वनडे विश्वकप के बाद संन्यास ले चुके क्विंटन डि कॉक की जगह लेने वाले जोरजी ने ट्वीट कर अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा भी किया।

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 28वें ओवर में हेंड्रिक्स के रूप में गिरा उन्हें अर्शदीप सिंह ने मुकेश कुमार के हाथों कैच आउट कराया। दूसरा विकेट 42वें ओवर में रासी वैन डेर डुसेन 36 रन के रूप में गिरा। उन्हें रिंकू ने सैमसंग के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान एडेन मारक्रम दो रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका 42.3 ओवर में दो विकेट पर 215 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया।

भारत ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट करने के लिए आठ गेंदबाजों को मैदान में उतरा, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिल पाई। केवल अर्शदीप और रिंकू को एक-एक विकेट मिला।इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।इससे पहले साई सुदर्शन 62 रन और के एल राहुल 56 रन के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन बनाने का लक्ष्य दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चार रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें 12वें ओवर में बर्गर ने हेंड्रिक्स के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद सुदर्शन और राहुल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े।

भारत का तीसरा विकेट 114 स्कोर पर साई सुदर्शन रूप में गिरा। सुदर्शन ने इस सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 83 गेंदों में सात चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली। वहीं राहुल ने 64 गेंदों में 56 रनों की पारी में सात चौके लगाये। संजू सैमसन 12रन, रिंकू सिंह 17 और अर्शदीप सिंह ने 18 रन बनाये। पांच खिलाड़ी दहाईं के आकंड़े तक नहीं पहुंच सके और पूरी भारतीय टीम 46.2 ओवर में 211 रन ऑल आउट हो गयी।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने तीन विकेट लिये। बेउरन हेंड्रिक्स और केशव महाराज ने 2-2 विकेट मिले तथा लिजाड विलियम्स और कप्तान एडेन मार्करम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
स्पिनरों के भरोसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत पर भारत की नजरें