शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Captain Kul lost his temper for the first time in 20 years, Kuldeep reminded him
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (19:47 IST)

कैप्टन कूल ने 20 साल में पहली बार अपना आपा खोया था कुलदीप ने दिलाया याद

कैप्टन कूल ने 20 साल में पहली बार अपना आपा खोया था कुलदीप ने दिलाया याद - Captain Kul lost his temper for the first time in 20 years, Kuldeep reminded him
नई दिल्ली। कुलदीप सिंह आज भी वह दिन याद करके सिहर उठते हैं जब महेंद्र सिंह धोनी ने 20 साल में पहली बार मैदान पर आपा खोया था। बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ 2017 में एक वनडे के दौरान धोनी से करारी फटकार सुननी पड़ी थी। 
 
उन्होंने इंस्टाग्राम चैट के दौरान खेल प्रस्तोता जतिन सप्रू से कहा, ‘कुसल परेरा ने कवर्स में चौका लगाया था। धोनी भाई विकेट के पीछे खड़े थे और मुझसे फील्डिंग बदलने को कहा। मैने उनका सुझाव नहीं माना और अगली गेंद पर कुसल ने रिवर्स स्वीप पर चौका लगा दिया।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘धोनी गुस्से में नाराज होकर मेरे पास आए और कहा ‘मैं पागल हूं। 300 वनडे खेला हूं और समझा रहा हूं यहां पे।’ कुलदीप इतना डर गए कि टीम बस में धोनी से माफी मांगने गए और पूछा कि क्या वह पहले भी इतना नाराज हुए हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं उस दिन बहुत डर गया था। उस मैच के बाद मैं टीम बस में गया और पूछा क्या पहले इतना गुस्सा कभी आया। उन्होंने कहा कि 20 साल से गुस्सा नहीं किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Lockdown में वीडियो कॉलिंग एप के माध्यम से जुड़े 300 कुश्ती कोच