टी20 विश्व कप को रद्द करना एक विकल्प है : कुमार संगकारा
मुंबई। श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को लगता है कि इस साल टी-20 विश्व कप को रद्द करना एक विकल्प है क्योकिं कोविड-19 महामारी से जुड़े कई सवालों के जवाब अभी नहीं मिल पा रहे है।प्रतिष्ठित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष संगकारा का मानना है कि स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है। गुरुवार को आईसीसी की बैठक में ऑस्ट्रेलिया मे होने वाले इस टूर्नामेंट पर फैसला 10 जून तक टाल दिया गया।
श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हर दिन नई चीजे सीखने और देखने को मिल रही है। इसलिए हमें इंतजार करना होगा। एक विकल्प यह है कि इस साल इसे रद्द कर दे या अगले साल के लिए टाल दे। हमें इसके आगे की प्रक्रियाओं को ध्यान में रखना चाहिए जिसमें खिलाड़ियों और दर्शकों की स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा।’ संगकारा ने कहा कि इस महामारी को लेकर अभी कई ऐसे सवाल है जिसके जवाब मिलना बाकी है।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘असल मुद्दा यह है कि वायरस के साथ क्या होने वाला है। क्या यह ‘सार्स’ और ‘मर्स’ की तरह गायब हो रहा है, या यह कुछ ऐसा है जो बदलते मौसम के साथ वापस आएगा।’ उन्होंने कहा, ‘क्या हमें इस विशेष वायरस या समय-समय पर इससे अलग प्रकार के विकसित वायरस के साथ रहना होगा।’ श्रीलंका के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अभी किसी के पास इन सवालों का जवाब है। समय के साथ स्थिति और अधिक स्पष्टत होगी।’ (भाषा)