• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Birthday Boy Cheteshwar Pujara may soon hang boot anytime soon
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (18:18 IST)

बर्थडे ब्वाए चेतेश्वर पुजारा अब कभी भी टांग सकते हैं बल्ला

Cheteshwar Pujara
सालों से भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार रहे राहुल द्रविड़ के विकल्प के तौर पर चेतेश्वर पुजारा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। बरसों से सिर्फ एक ही प्रारुप खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को करियर में दूसरा मौका तब मिला था जब उन्हें पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मौका मिला था।

जून में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल  में पहली पारी में उन्होंने 17 तो दूसरी पारी में 27 रन बनाए। वह इस मैच की तैयारी के  लिए ही  महीनों से इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे थे। लेकिन कुछ फायदा नहीं दिखा।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की हार के बाद भारतीय टेस्ट टीम में धीरे धीरे कर बदलाव होने शुरु हुए और पहला बलि का बकरा चेतेश्वर पुजारा बने। युवा यशस्वी जायवाल  को उनकी जगह चुना गया ।

हाल ही में 2023-24 रणजी ट्रॉफी सत्र के शुरुआती दौर में उन्होंने झारखंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ First Class Cricket में अपना 17वां दोहरा शतक बनाया। उन्होंने 317 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा।

लेकिन शायद अब बहुत देर हो चुकी है। इसका अंदाजा उनको तब हो गया जब कल कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस वार्ता हुई।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को संकेत दिया कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों का टेस्ट कैरियर लगभग खत्म माना जा सकता है क्योंकि फोकस युवाओं को अधिक मौके देने पर है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में विराट कोहली के बाहर रहने के फैसले के बाद संभावना जताई जा रही थी कि पुजारा या रहाणे को मौका दिया जायेगा लेकिन अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति पीछे मुड़कर देखने के मूड में नहीं है। कोहली की जगह रजत पाटीदार को मौका दिया गया।

टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से भारत के लिये नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले पुजारा ने 2020 के बाद से 29.69 की निराशाजनक औसत से 52 पारियों (28 टेस्ट) में केवल एक शतक बनाया है। दिसंबर 2022 में चटगांव टेस्ट में उनके 90 और 102 नाबाद के स्कोर को हटाने पर उनकी बल्लेबाजी औसत गिरकर 26.31 हो जाती है।

उन्होंने 2021 . 2023 डब्ल्यूटीसी चक्र में 17 टेस्ट खेलकर 32 की औसत से 928 रन बनाये जिसमें एकमात्र शतक शामिल है। 2010 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले पुजारा ने कुल 103 टेस्ट मैचों में  43.6 की औसत के साथ 7195 रन बनाए हैं। वहीं इसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।
हालांकि यह लगभग तय है कि इन आंकड़ों में बदलाव नहीं होने वाला। वह अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल सकते हैं। अब यह देखना है कि चेतेश्वर पुजारा अभी संन्यास लेते हैं या तब जब यह महज औपचारिकता हो जाए।
ये भी पढ़ें
ICC ODI Cricketer of the year बने विराट कोहली, चौथी बार मिला यह पुरस्कार