शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anil Kumble predicts India to take series with a consolation win for England
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (13:13 IST)

1 टेस्ट जरूर जीतेगी इंग्लैंड, जानिए अनिल कुंबले ने INDvsENG सीरीज पर ऐसा क्यों कहा

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की गेंदबाजी काफी कम अनुभवी, भारत को श्रृंखला 4-1 से जीतनी चाहिए: कुंबले

Anil Kumble
महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने गुरुवार से भारत के खिलाफ हैदराबाद में शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट के लिए इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को काफी कम अनुभवी करार करते हुए कहा कि पांच मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम 4-1 से आसान जीत दर्ज करेगी।

इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट के लिए तीन स्पिनर जैक लीच, टॉम हार्टले और रेहान अहमद तथा एकमात्र तेज गेंदबाज मार्क वुड को चुना है।कुंबले ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि मेहमान टीम किस तरह से गेंदबाजी करती है।

‘जियो सिनेमा’ द्वारा आयोजित बातचीत में कुंबले ने PTI (भाषा) के सवाल पर कहा, ‘‘यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि जैक लीच स्पिन आक्रमण की अगुआई किस तरह करते हैं। निश्चित रूप से इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने पिच को देखा है और उनका मानना है कि यह टर्न लेगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये लाइन अप में सिर्फ एक तेज गेंदबाज को रखा। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि मैंने निश्चित रूप से सोचा था कि जब हैरी ब्रूक अनुपलब्ध था तो उनके पास विकेटकीपर के रूप में जॉनी बेयरस्टो के साथ जाने का विकल्प था और फिर वे एक और तेज गेंदबाज ला सकते थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने बेन फॉक्स को शामिल किया जिसका मतलब है कि टीम सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ होगी। हमें नहीं पता कि बेन स्टोक्स कितनी गेंदबाजी करेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं लेकिन यह गेंदबाजी लाइन अप काफी कम अनुभवी है। ’’

कुंबले ने कहा कि हार्टले और अहमद जैसे खिलाड़ियों के लिए श्रृंखला में चुनौतीपूर्ण होगी।उन्होंने कहा, ‘‘युवा स्पिनरों विशेषकर रेहान और हार्टले के लिए इस भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप पर दबाव बनाना एक बड़ी चुनौती होगी। ’’

कुंबले ने कहा, ‘‘मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता लेकिन मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि भारत श्रृंखला जीतेगा। मैं सोच रहा हूं कि इन दोनों टीमों के टेस्ट क्रिकेट के प्रति रवैये को देखते हुए पांच टेस्ट निश्चित रूप से नतीजे देंगे। ’’उन्होंने कहा, ‘‘मौसम से कोई परेशानी नहीं हुई तो पांच टेस्ट में निश्चित रूप से नतीजे निकलेंगे। मैं भारत को चार और इंग्लैंड को एक जीत दर्ज करते हुए देखता हूं। ’’
ये भी पढ़ें
स्पिन के सामने इंग्लैंड का मध्यक्रम हुआ ध्वस्त, कप्तान स्टोक्स ने अकेले लड़ाया किला