गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ind vs eng 1st test highlights stumps yashasvi jaiwal bazball, india vs england test match
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (17:33 IST)

Yashavi Jaiswal ने बताया 'Bazball' खेलने वालों को कैसे करते हैं टेस्ट में आक्रामक बल्लेबाजी

Indian Spinners के आगे नहीं चल पाया Bazball का जादू, पहले दिन रहा इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का हाल रहा ऐसा

IND vs ENG Test Match
IND vs ENG Test 1 Day 1 Stumps :भारत के 'Spinball' और इंग्लैंड के 'Bazball' के बीच टेस्ट क्रिकेट की लड़ाई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेली जा रही है और पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ Spinball ही Bazball पर हावी रहा। Bazball एक आक्रामक दृष्टिकोण है जो कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) द्वारा बनाया गया है। वे भी जब खेलते थे तो इसी तरह आक्रामक बल्लेबाजी किया करते थे।

लेकिन यह दृष्टिकोण आज उन्हें बड़ा स्कोर बनाने में मदद नहीं कर सका क्योंकि भारतीय स्पिनर उन पर पूरी तरह हावी रहे। पहली पारी में इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की 88 गेंदों पर 70 रनों की पारी की मदद से 246 रन बनाए। जब बेन स्टोक्स को लगा कि जब वह टेलेंडर्स के साथ खेल रहे थे तो बड़ा स्कोर बनाना ज़रूरी था, इसलिए उन्होंने आखरी में अपनी स्पीड बधाई और 246 का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से रवीन्द्र जड़ेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट और अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए। 
 
स्पिन गेंदबाज Ravindra Jadeja, Ravi Ashwin, Axar Patel और उसके बाद Jasprit Bumrah की तेज घातक गेंबदाजी ने गुरुवार को टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड को 246 रन समेट कर भारत ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की नाबाद 76 अर्धशतकीय पारी की मदद से दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 119 रन बना लिए है।

Yashasvi ने भारतीय टीम को एक आक्रामक शुरुआत दी, उन्होंने डेब्यू कर रहे Tom Hartley को खूब धोया उनकी 26 गेंदों पर वे लगभग 45 रन बना चुके थे। एक तरह से ऐसा लग रहा था कि जायसवाल इंग्लैंड के 'Bazball' खेलने वाले बल्लेबाजों को सीखा रहे थे कि टेस्ट में आक्रामक अंदाज में कैसे खेला जाता है। 

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लीच ने स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने तीन चौकों की मदद से 27 गेंदों में 24 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने के समय जायसवाल ने 76 रन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर क्रीज पर थे।
 
इससे पहले आज यहां राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ठीक रही और उसकी क्रॉली और डकेट की सलामी जोड़ी ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट लिए 55 रन जोड़े।
आर अश्विन ने 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बेन डकेट को पगबाधा कर भारत को पहली सफलता दिलाई। डकेट ने 39 गेंदों 35 रन बनाए। इसके बाद जडेजा ने 15वें ओवर में ओली पोप को एक रन आउट कर पवेलियन भेज दिया। लंच के बाद अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को 37 रन पर बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। 36 ओवर में जडेजा ने जो रूट 29 रन को बुमराह के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। अक्षर पटेल ने 43वें ओवर में बेन फोक्स चार रन को श्रीकर भरत के हाथों स्टंप कराकर आउट कर दिया। रेहान अहमद 13रन बनाकर आउट हुये। उन्हें बुमराह ने विकेटकीपर भरत के हाथों कैच आउट कराया।
 
 टॉम हार्टली 23 रन को जडेजा ने बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा इंग्लैंड को आठवां झटका दिया। चायकाल के बाद 55वें ओवर में अश्विन ने मार्क वुड को 11 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। बुमराह ने पिच पर टिककर बल्लेबाजी कर रहे कप्तान बेन स्टोक्स 70 रन पर बोल्ड कर इंग्लैंड की पहली पारी का 246 के स्कोर पर अंत कर दिया
ये भी पढ़ें
बर्थडे ब्वाए चेतेश्वर पुजारा अब कभी भी टांग सकते हैं बल्ला