शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes took an indefinite break, will not be part of the India series
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (22:44 IST)

बेन स्टोक्स ने लिया अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक, भारत सीरीज का नहीं होंगे हिस्सा

बेन स्टोक्स ने लिया अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक, भारत सीरीज का नहीं होंगे हिस्सा - Ben Stokes took an indefinite break, will not be part of the India series
दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि कर दी है। परिणामस्वरूप अब वह भारत के साथ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी नहीं होंगे। यकीनन ये इंग्लिश टीम के लिए बड़ा झटका है, लेकिन स्टोक्स ने अपनी मानसिक स्थिति में सुधार को प्राथमिकता देने के लिए ये फैसला लिया है। साथ ही वह अपनी उंगली की इंजरी को आराम देना चाहते हैं।

अभी पिछली बार बेन स्टोक्स पाकिस्तान के सामने एक्शन में नजर आए थे। दरअसल, पाकिस्तान के साथ खेली जाने वाली सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम पर कोरोना वायरस ने धावा बोल दिया था, जिसके बाद ईसीबी ने पूरी तरह से युवाओं से सजी एक नई टीम बनाई थी और उसकी कप्तानी बेन स्टोक्स के हाथों में सौंपी थी।

स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से मात दी थी। फिर खेली गई टी20आई सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। लेकिन अब स्टोक्स का भारत के सामने ना होना जहां, एक ओर इंग्लैंड को खलने वाला है, तो वहीं भारतीय टीम इसका पूरा फायदा उठाना चाहेगी। बता दें, इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी और पहला मैच नॉर्टिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।

 
इग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक लिया ब्रेक ले लिया है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है। वो भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। उन्होंने अपने मानसिक स्थिति में सुधार को प्राथमिकता देने और अपनी बाएं हाथ की तर्जनी उंगली (इंडेक्स फिंगर) को आराम देने के लिए ये फैसला लिया है।

स्टोक्स ने अभी तक कुल 71 टेस्ट, 101 वनडे और 34 टी20 आई मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 71 टेस्ट में 4631 रन, 101 एकदिवसीय में 2871 और 34 टी20 आई में 442 रन देखने को मिले हैं और वह तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 256 विकेट भी चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें
टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक और पदक की उम्मीद, डिस्कस थ्रो के फाइनल में पहुंचीं कमलप्रीत