गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes roll backs from the Indian premiere league 2025
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 30 नवंबर 2024 (16:09 IST)

बेन स्टोक्स इस बार भी नहीं खेलेंगे IPL, पिछली बार चेन्नई को लगाया था 16 करोड़ का चूना

बेन स्टोक्स इस बार भी नहीं खेलेंगे IPL, पिछली बार चेन्नई को लगाया था 16 करोड़ का चूना - Ben Stokes roll backs from the Indian premiere league 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है लेकिन इसमें इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स शामिल नहीं हैं। कार्यभार प्रबंधन और अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के कारण पिछले आईपीएल में नहीं खेलने वाले स्टोक्स ने फिर से यही विकल्प चुना है। उन्होंने टी-20 विश्वकप 2024 के लिए यह निर्णय लिया था लेकिन युवाओं को मौका देने के लिए टी-20 विश्वकप 2024 से भी नाम वापस ले लिया था।


16.25 करोड़ के बेन स्टोक्स ने IPL 2023 में खेले सिर्फ 2 मैच, बनाए 15 और 1 ओवर में लुटाए 18 रन

चेन्नई ने साल 2023 की नीलामी में स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिये इस सीजन मात्र दो मैच खेलकर 15 रन बनाये और एकमात्र ओवर डालकर 18 रन दिये। आयरलैंड के विरुद्ध चार-दिवसीय टेस्ट खेलने के बाद स्टोक्स की टीम को 16 जून से पांच मैचों की एशेज़ टेस्ट शृंखला में ऑस्ट्रेलिया का सामना भी करना था। बेन स्टोक्स आयरलैंड के खिलाफ एक जून 2023 से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिये स्वदेश लौट गये थे।

इस सत्र में अनुभवी हरफनमौला बेन स्टोक्स के पांव का अंगूठा चोटग्रस्त हो गया था। तब क्रिकबज़ ने बताया था कि स्टोक्स करीब एक सप्ताह के लिये आईपीएल से बाहर हुए थे। लेकिन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान फिर चेन्नई के लिए मैदान पर उतरे ही नहीं। अगर वह फिट रहते और पूरा सत्र खेलते तो वह चेन्नई की चैंपियन टीम का हिस्सा होते। चेन्नई ने गुजरात को अंतिम ओवर में हराकर अपना आखिरी खिताब जीता था।